Abu_Muslim_Alikhanov hero 1200x1165 1 600x583

अबु मुस्लिम “मर्सीलेस” अलिखानोव

भार सीमा
169.98 LBS / 77.1 KG
हाइट
5'9" FT / 176 CM
देश
आयु
34 Y
टीम
Tiger Muay Thai

अबु मुस्लिम अलिखानोव के बारे में

रूसी रेसलिंग स्टार अबु मुस्लिम अलिखानोव का जन्म और पालन-पोषण दागेस्तान प्रांत में हुआ। छोटी उम्र में मां के निधन की वजह से जीवन कठिनाइयों से भरा रहा था। इस वजह से उन्होंने फैसला लिया कि वो कुछ बड़ा करेंगे ताकि अपनी मां को सम्मान दे सकें।

अलिखानोव ने शुरुआत में सैम्बो, जूडो और फ्रीस्टाइल रेसलिंग की प्रैक्टिस की, जल्द ही वो एक तगड़े प्रतियोगी में तब्दील हो गए। वो खेलों के एक स्पेशल बोर्डिंग स्कूल में रहे और वहीं ट्रेनिंग की। वो तीन बार के नेशनल मेडल विजेता और रेसलिंग में जूनियर चैंपियन भी बने। लेकिन कंधे में लगी गंभीर चोट की वजह से लंबे समय के लिए कॉम्बैट स्पोर्ट्स से दूर हो गए।

जब उन्होंने मैट्स पर वापसी की, तब अलिखानोव ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में करियर बनाने के बारे में सोचा। रूसी प्रोमोशन में दो शानदार जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी स्किल्स सुधारने और बेहतर मौकों की तलाश के लिए थाईलैंड आने का फैसला किया। अब वो फुकेत स्थित Tiger Muay Thai में जॉर्ज और फ्रैंक हिकमैन के नेतृत्व में ट्रेनिंग करते हैं। उनका सामना ONE वर्ल्ड चैंपियन बनना है।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
जीत
सबमिशन SUB
राउंड 2 (2:08)
सबमिशन
राउंड 2 (2:08)
राउंड 2 (2:08) Pascal_Jaskiewiez avatar 500x345 1
पास्कल जेस्कीवीज़
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका
A New Breed II

संबंधित आर्टिकल्स

Abu Muslim Alikhanov Pascal Jaskiewiez mixed martial arts