Alexandre_Machado hero 1200x1165 1 600x583

अलेक्सांद्रे “बेबेजाओ” मशाडो

भार सीमा
265 LBS / 120.2 KG
हाइट
6'0" FT / 185 CM
आयु
42 Y
टीम
Team Machado

अलेक्सांद्रे मशाडो के बारे में

दक्षिण अमेरिकी हेवीवेट चैंपियन अलेक्सांद्रे मशाडो बचपन में अक्सर झगड़ों में पड़ जाते थे। उनके पिता एक पुलिस अफसर और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु से जुड़े रहे, उन्होंने ही अलेक्सांद्रे को 5 साल की उम्र में ही ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी। ये खेल उनकी जिंदगी को नया मोड़ देने वाला था और वो सफर आज भी जारी है। ये खेल ही मशाडो के पास उनके पिता की सबसे बड़ी निशानी बची है क्योंकि उनके पिता अब स्वर्ग सिधार चुके हैं।

बचपन में मशाडो को रॉयस ग्रेसी के मैच देखने बहुत पसंद थे, इसी वजह से उनके मन में भी मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जागृत हुई। रीज़नल टूर्नामेंट्स में भाग लेते हुए उन्होंने कई मेडल जीते और BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर भी बने। साल 2007 में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया, जहां उन्हें आर्मबार की मदद से केवल 73 सेकंड में जीत मिली। कुछ समय बाद PERU FC और Armageddon Fight हेवीवेट चैंपियनशिप्स जीतीं और 2015 में आखिरकार ONE Championship को जॉइन किया।

उससे अगले ही साल 4 बार के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एलन गलानी को तकनीकी नॉकआउट से हराकर करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसके पश्चात डिविजन में बदलाव कर ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए आंग ला न संग को चैलेंज किया, लेकिन असफल रहे। इसके बावजूद उन्होंने अपने सपने को पूरा करने की हठ को छोड़ा नहीं है इसलिए अभी भी कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ रहे हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 1 (3:28)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 1 (3:28)
राउंड 1 (3:28) Anatoly_Malykhin avatar 500x345 1
एनातोली मालिकिन
रूस
रूस
Fists of Fury II
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 2 (1:44)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 2 (1:44)
राउंड 2 (1:44) Hideki_Sekine avatar 500x345
हिडेकी सकीने
जापान
जापान
Conquest Of Champions
हार
नॉकआउट (KO) KO
राउंड 1 (0:56)
नॉकआउट (KO)
राउंड 1 (0:56)
राउंड 1 (0:56) Aung_La_N_Sang avatar 500x345 2
आंग ला न संग
म्यांमार
म्यांमार
Quest for Gold
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 2 (0:21)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 2 (0:21)
राउंड 2 (0:21) Alain_Ngalani avatar 500x345
एलन गलानी
हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र चीन
हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र चीन
Heroes Of The World
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 1 (2:44)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 1 (2:44)
राउंड 1 (2:44) Marcin_Prachnio avatar
मारशिन प्राचनिओ
नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स
Tribe Of Warriors

संबंधित आर्टिकल्स

Alexandre Machado DC 5390