Alexi_Serepisos hero 1200x1165 1 600x583

अलेक्सी “फेट” सेरपिसोस

भार सीमा
134.92 LBS / 61.2 KG
हाइट
5'6" FT / 170 CM
आयु
30 Y
टीम
House of Pain

अलेक्सी सेरपिसोस के बारे में

2 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अलेक्सी सेरपिसोस मार्शल आर्ट्स के बहुत बड़े फैन रहे हैं। बचपन से ही वो कई सारे कॉम्बैट स्पोर्ट्स को फॉलो कर रहे हैं। 16 साल की उम्र से पहले उन्होंने ट्रेनिंग ही नहीं ली, उसके बाद अलेक्सी ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सीखने के बारे में सोचा। जिस जिम में वो गए, वहां उनके मनमुताबिक प्रोग्राम नहीं था और उन्होंने मॉय थाई को चुना। इस फैसले ने आगे जाकर उनकी जिंदगी बदल दी।

सेरपिसोस ने शूटबॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग, बॉक्सिंग, लेथवेई, मॉय थाई में भाग लिया। एक जबरदस्त जीत के रिकॉर्ड के साथ उन्होंने ONE चैंपियनशिप के साथ करार किया। इस दौरान उन्होंने 2 मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल, 3 नेशनल टाइटल, 2 टूर्नामेंट टाइटल जीतकर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया।

अब उनके पास ONE चैंपियनशिप के ग्लोबल स्टेज पर चमकने का मौका है तो उनकी कोशिश ONE Super Series के बेस्ट स्ट्राइकर्स में अपना नाम बनाने की है। सेरेपिसोस बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 3 (2:45)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 3 (2:45)
राउंड 3 (2:45) Taiki_Naito avatar 500x345 1
टाईकी नाइटो
जापान
जापान
Dawn Of Valor
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3
राउंड 3 Mongkolpetch_Petchyindee_Academy avatar 500x345 2
मोंग्कोलपेच पेटयिंडी
थाईलैंड
थाईलैंड
Eternal Glory