Alma_Juniku hero 1200x11652

अल्मा जुनिकु

भार सीमा
115.08 LBS / 52.2 KG
हाइट
5'4" FT / 163 CM
आयु
24 Y
टीम
Modern Warrior Muay Thai

अल्मा जुनिकु के बारे में

WBC और IPCC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अल्मा जुनिकु ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में पली-बढ़ी हैं। अल्मा जिस इलाके में बड़ी हुईं, वो थोड़ा मुश्किलों भरा रहा, लेकिन वो इस चीज को मजबूत किरदार में ढलने की वजह मानती हैं। उनके माता-पिता मूल रूप से अल्बेनिया और कोसोवो के रहने वाले थे लेकिन अच्छी जिंदगी की चाह में ऑस्ट्रेलिया आकर बस गए। जुनिकु अपने पेरेंट्स के त्याग और मेहनत को अपनी जिंदगी की प्रेरणा मानती हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ ना होने के बावजूद मेहनत के दम पर काफी कुछ हासिल किया।

वो शुरुआत में सॉकर (फुटबॉल) खेलती थीं, लेकिन एक पड़ोसी ने उन्हें 8 साल की उम्र में मॉय थाई से रूबरू करवाया और तुरंत ही उन्हें इस स्ट्राइकिंग आर्ट से लगाव हो गया। उन्होंने फुटबॉल छोड़कर खुद को मॉय थाई में झोंक दिया और इस दौरान कई सारी नेशनल यूथ चैंपियनशिप जीती। एक लड़की के तौर पर मॉय थाई की प्रैक्टिस करने की वजह से उनका स्कूल में मजाक उड़ाया जाता था। इस सब बातों पर ध्यान न देकर उन्होंने अपनी कामयाबी से सबको गलत साबित किया।

प्रोफेशनल बनने के बाद जुनिकु ने WMC ऑस्ट्रेलियन टाइटल, WBC और IPCC वर्ल्ड टाइटल 18 साल की उम्र में हासिल किए। उनका शुरुआत से ही ONE Championship में आने का सपना था। उनका सपना हकीकत में बदला जब उन्होंने ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए स्टैम्प फेयरटेक्स को चैलेंज करते हुए डेब्यू किया।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (3:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (3:00)
राउंड 3 (3:00) Janet_Todd avatar 500x345 1
जेनेट टॉड
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका
Fists of Fury III
हार
बहुमत निर्णय MD
राउंड 3 (3:00)
बहुमत निर्णय
राउंड 3 (3:00)
राउंड 3 (3:00) Anne_Line_Hogstad avatar 500x345 1
ऐनी लाइन होगस्टैड
नॉर्वे
नॉर्वे
Fire & Fury
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 5 (3:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 5 (3:00)
राउंड 5 (3:00) Stamp_Fairtex avatar 500x345 5
स्टैम्प फेयरटेक्स
थाईलैंड
थाईलैंड
Legendary Quest

संबंधित आर्टिकल्स

Janet Todd defeats Stamp Fairtex ONE KING OF THE JUNGLE DC DUX_2242
Muay Thai fighters Janet Todd and Alma Juniku will square off at ONE: FISTS OF FURY
Alma Juniku