Amarsanaa_Tsogookhuu hero 1200x1165 1 600x583

अमरसना “स्पीयर” त्सोगुखू

भार सीमा
169.98 LBS / 77.1 KG
हाइट
5'10" FT / 178 CM
आयु
34 Y
टीम
Team Amaraa

अमरसना त्सोगुखू के बारे में

MGL-1 FC लाइटवेट चैंपियन अमरसना त्सोगुखू मंगोलिया की राजधानी उलनबाटर में पले-बढ़े हैं। उनकी बहन किकबॉक्सिंग में हिस्सा लेती थीं और उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। अपनी बहन से प्रेरणा लेकर अमरसना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आए। 6 साल की उम्र में उन्होंने कराटे की ट्रेनिंग ली और फिर बॉक्सिंग और किकबॉक्सिंग भी सीखी।

बाद में उन्होंने किकबॉक्सिंग और मॉय थाई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरु किया और शिडोकन कराटे वर्ल्ड कप जीता। नए चैलेंज की खोज में उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपनी स्किल्स परखने का निर्णय लिया और मंगोलियन प्रमोशन MGL-1 के ट्राइआउट (ट्रायल) को जीता। जापान के DEEP ऑर्गनाइजेशन के लिए उन्होंने 2016 में डेब्यू किया। 2018 में वो MGL-1 लाइटवेट चैंपियनशिप अपने नाम करने में कामयाब रहे और उसके बाद अमरसना ने ONE चैंपियनशिप के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।

अमरसना शिरेन बीली जिम और मंगोलिया की टॉप टीम, जिनमें 2 बार के कॉम्बैट साम्बो वर्ल्ड चैंपियन भी शामिल हैं, के साथ ट्रेनिंग करते हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट Sport तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
जीत
MMA
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
MMA सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Ben_Wilhelm avatar 500x345 1
बेन विलहेम
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका
Full Blast II
हार
MMA
तकनीकी निर्णय TD
राउंड 2 (2:24)
MMA तकनीकी निर्णय
राउंड 2 (2:24)
राउंड 2 (2:24) Eduard_Folayang avatar 500x345 3
एडुअर्ड फोलायंग
फिलीपींस
फिलीपींस
Masters Of Fate
जीत
MMA
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3
MMA सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3
राउंड 3 Shannon_Wiratchai avatar 500x345 1
शेनन विराचाई
थाईलैंड
थाईलैंड
Clash Of Legends

संबंधित आर्टिकल्स

Amarsanaa Tsogookhuu Ben Wilhelm FULL BLAST 1920X1280 24
Amarsanaa Tsogookhuu DC 9969