Andy_Howson hero 1200x1165 2 600x583

एंडी “पनिशर” हाओसन

भार सीमा
125 LBS / 56.7 KG
हाइट
5'6" FT / 168 CM
आयु
45 Y
टीम
Bad Company Gym

एंडी हाओसन के बारे में

5 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एंडी हाओसन ने 17 साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरु की। दरअसल उनके एक दोस्त ने इंग्लैंड के लीड्स में Bad Company Gym के ट्रेनिंग सेशन को आकर देखने का न्यौता दिया था। उन्हें तुरंत इस खेल से गहरा लगाव हो गया और तब से वो रिंग में Bad Company जिम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

हाओसन ने अपने करीब दो दशक लंबे करियर के दौरान नीदरलैंड्स, थाईलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स और यूनाइटेड किंगडम में मैचों में शिरकत की है। 100 से ज्यादा प्रोफेशनल बाउट्स का हिस्सा बनने के साथ-साथ उन्होंने ढेरों पुरस्कार भी जीते। इनमें इंग्लिश, ब्रिटिश, कॉमनवेल्थ, इंटरकॉन्टिनेंटल, यूरोपियन चैंपियनशिप्स, WBC और WMC मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल्स शामिल हैं।

वो अपने आक्रामक स्टाइल को जज्बे के लिए जाने जाते हैं। नॉकआउट की तलाश में वो विरोधी के सामने डटकर खड़े रहते हैं। उनके कज़िन और टीम के साथी लियाम हैरिसन भी ONE Championship में ग्लोबल स्टेज पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हाओसन खुद को दुनिया के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में शामिल करना चाहते हैं। रिंग में अपने अब तक की कामयाबी की वजह से वो यूनाइटेड किंगडम में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं। वो अपने खिताबों की लिस्ट में ONE Super Series वर्ल्ड टाइटल को शामिल करना चाहते हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
नॉकआउट (KO) KO
राउंड 2 (2:39)
नॉकआउट (KO)
राउंड 2 (2:39)
राउंड 2 (2:39) Josh_Tonna avatar 500x345 1
जोश टोना
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया
Warrior’s Code