Anne_Line_Hogstad hero 1200x1165 1 600x583

ऐनी “निंजा लाइन” लाइन होगस्टैड

भार सीमा
115.08 LBS / 52.2 KG
हाइट
5'4" FT / 165 CM
देश
आयु
37 Y
टीम
Frontline Muay Thai Gym / Team Anne Line Hogstad

ऐनी लाइन होगस्टैड के बारे में

2 बार की ISKA मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ऐनी लाइन होगस्टैड को निकनेम “निंजा लाइन” अपनी चढ़ने की काबिलियत और बैकफ्लिप्स करने की वजह से मिला, क्योंकि वो जिमनास्टिक्स करती थीं। उन्होंने शुरुआत में जिमनास्टिक्स की ट्रेनिंग ली लेकिन 20 साल की उम्र में मॉय थाई और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु सीखने में ध्यान लगाया। दरअसल, उनके बड़े भाई का मानना था कि इसकी वजह से वो बुरी आदतों से दूर रहेंगी।

उन्होंने नॉर्वे के एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रियलिटी टीवी शो में हिस्सा लिया, मगर एक मॉय थाई आर्टिस्ट से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद उन्होंने खुद को ट्रेनिंग में पूरी तरह से लगा दिया। उन्होंने मॉय थाई और किकबॉक्सिंग के सारे टूर्नामेंट में भाग लेकर टाइटल जीते।

होगस्टैड को अपने स्टैमिना पर गर्व है, जो कि उनके द्वारा रनिंग और पैड वर्क पर फोकस करने की वजह से आया है। राइट हाई किक के लिए मशहूर ऐनी ग्लोबल स्टेज पर अपने देश नॉर्वे का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बहुत गर्व महसूस करती हैं। वो खूब मेहनत कर मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में ONE वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहती हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 3 (1:36)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 3 (1:36)
राउंड 3 (1:36) Janet_Todd avatar 500x345 1
जेनेट टॉड
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका
ONE on TNT II
जीत
बहुमत निर्णय MD
राउंड 3 (3:00)
बहुमत निर्णय
राउंड 3 (3:00)
राउंड 3 (3:00) Alma_Juniku avatar 500x345 1
अल्मा जुनिकु
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया
Fire & Fury

संबंधित आर्टिकल्स

Janet Todd Anne Line Hogstad ONE on TNT II 1920X1280 25
Janet Todd Alma Juniku FISTS OF FURY III 1920X1280 1
Anne Line Hogstat defeats Alma Juniku
ONE Super Series atomweight Anne Line Hogstad