एंटोनियो कारुसो के बारे में
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के रहने वाले एंटोनियो कारुसो ने बॉक्सिंग से मार्शल आर्ट्स का सफर शुरु किया। अपने तगड़े ट्रेनिंग रूटीन की वजह से उन्हें “द स्पार्टन” नाम हासिल हुआ। उनका पालन-पोषण अकेले पिता और दादा-दादी ने किया, उनकी वजह से कारूसो को कड़ी मेहनत, विनम्रता, मान-सम्मान जैसे गुणों की शिक्षा मिली। “रॉकी” और “द कराटे किड” जैसी फिल्मों से प्रेरित होकर उन्होंने और उनके भाई ने अपने अंकल के साथ मिलकर शोटोकान कराटे सीखना शुरु किया। कारूसो ने आगे चलकर बॉक्सिंग, ब्राजीलियन जिउ-जित्सु और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में मुकाबला किया।
कारूसो ने साल 2013 में प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में डेब्यू किया। अपने करियर की शानदार शुरुआत करते हुए 7-0 का बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया, जिसमें से 5 फिनिश थे। उन्होंने फ्लोरिडा शिफ्ट होकर Hard Knocks 365 में ट्रेनिंग करने का फैसला किया, जहां वो दिग्गज हेनरी हूफ्ट, ONE वर्ल्ड चैंपियंस आंग ला न संग, मार्टिन गुयेन समेत कई सारे बेहतरीन ट्रेनर्स की देखरेख में ट्रेनिंग करने लगे।
कई बार के ब्राजीलियन जिउ-जित्सु चैंपियन कारूसो को अपने काम करने के रवैये और दबाव बनाने की योग्यता पर गर्व है और उनका मानना है कि ज्यादातर प्रतिद्वंदी उनकी तेजी का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। उनका सपना ONE Championship के बेहतरीन एथलीट्स में अपना नाम बनाना और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का पहला मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन बनना है।
ONE Championship रिकॉर्ड्स
इवेंट के रिजल्ट्स
रिजल्ट | तरीका | राउंड | तरीका और राउंड | प्रतिद्वंद्वी | प्रतिद्वंद्वी और इवेंट | देश | तारीख | इवेंट | |||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
जीत
सर्वसम्मत निर्णय
UD
राउंड 3 (5:00)
|
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
|
राउंड 3 (5:00) |
एडुअर्ड फोलायंगफिलीपींस
|
फिलीपींस |
Inside the Matrix |
All the best action from the lightweight showdown between Eduard Folayang 🇵🇭 and Antonio Caruso 🇦🇺 |
|||||
हार
सर्वसम्मत निर्णय
UD
राउंड 3 (5:00)
|
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
|
राउंड 3 (5:00) |
पीटर बस्टनीदरलैंड्स
|
नीदरलैंड्स |
Dawn Of Valor |
Pieter “The Archangel” Buist outduels Antonio “The Spartan” Caruso to take home a unanimous decision victory! |