Antonis_Muyak hero 1200x1165 1 600x583

एंटोनिस “ब्लैक बैट कमांडो” मूयाक

भार सीमा
154.98 LBS / 70.3 KG
हाइट
6'1" FT / 187 CM
आयु
33 Y
टीम
Tigershark Fighting Academy

एंटोनिस मूयाक के बारे में

8 भाई-बहनों में सबसे छोटे, इंडोनेशियाई नेशनल टायक्वोंडो चैंपियन एंटोनिस मूयाक बहुत जिद्दी बच्चे थे। अपने परिवार का बोझ कम करने के लिए उन्होंने छोटी उम्र में ही घर छोड़ दिया। उन्हें जल्दी एहसास हो गया था कि उनके खून में मार्शल आर्ट्स था और मिडल स्कूल में रहते हुए टायक्वोंडो की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और करीब एक दशक तक नेशनल लेवल पर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

मूयाक ने टायक्वोडों को छोड़कर किसी दूसरे एरिया में अपनी स्किल्स टेस्ट करने का विचार किया। मार्शल आर्ट्स से जुड़े होने की वजह से उन्हें इंडोनेशियाई स्पेशल फोर्स में जगह मिली। वहां रहते हुए उन्होंने बॉक्सिंग, वुशु और दूसरे खेल सीखे, थोड़े समय में उनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के प्रति जुनून जाग गया।

मूयाक आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट में सार्जेंट के पद पर देश की सेवा में लगे हुए थे और साथ ही साथ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्किल्स को भी अच्छा बनाते गए। ग्लोबल स्टेज पर आने के बाद वो ONE फेदरवेट डिविजन में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट

Sorry, no results were found.