एरियल सेक्सटन के बारे में
दो बार के कोस्टा रिका ब्राजीलियन जिउ-जित्सु नेशनल चैंपियन एरियल सेक्सटन अपने पिता की उपजीविका की वजह से बड़े होने के दौरान दुनिया भर में घूमे हैं। यही वजह उन्हें थाईलैंड भी ले आई, जहां एक प्रोफेशनल मॉय थाई बाउट देखने के बाद मार्शल आर्ट्स के लिए उनका जुनून सिर चढ़कर बोलने लगा।
हालांकि, उनके माता-पिता चाहते थे कि वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करें लेकिन मार्शल आर्ट्स के प्रति उनका प्यार देखने के बाद युवा सेक्सटन को किकबॉक्सिंग और कराटे सिखाया गया, जो उन्हें इसकी जीवनभर की यात्रा पर ले गया। वो जब कोस्टा रिका में घर वापस चले आए तो सेक्सटन ने आखिरकार ब्राजीलियन जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। उन्होंने दिग्गज रेंज़ो ग्रेसी की छत्रछाया में ब्लैक बैल्ट हासिल करने के लिए मैट पर बेहतरीन प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिखाया।
इसे संयोग कहें या कुछ और, सेक्सटन को जल्द ही मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में मुकाबला करने का मौका भी मिल गया और उन्होंने इसको जाने नहीं दिया। दक्षिण अमेरिका में काफी सफलता हासिल करने के बाद सेक्सटन ने आखिरकार एशिया में आने का अपना रास्ता बना लिया, जहां उनकी नज़रें ONE Championship पर आकर टिक गईं। संगठन के लाइटवेट रोस्टर में शामिल होने के बाद “टारज़न” को सफलता मिली। उन्होंने कोटा शिमोइशी और रोजर हुएर्टा जैसे एथलीट्स को हराकर कई सनसीखेज सबमिशन हासिल किए और खुद को एक टॉप टैलेंट के रूप में स्थापित कर लिया।
ONE Championship रिकॉर्ड्स
इवेंट के रिजल्ट्स
रिजल्ट | तरीका | राउंड | तरीका और राउंड | प्रतिद्वंद्वी | प्रतिद्वंद्वी और इवेंट | देश | तारीख | इवेंट | |||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
TKO
राउंड 3 (4:15)
|
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 3 (4:15)
|
राउंड 3 (4:15) |
मरात गफूरोवरूस
|
रूस |
ONE 159: DE RIDDER VS. BIGDASH |
||||||
जीत
सबमिशन
SUB
राउंड 3 (1:13)
|
सबमिशन
राउंड 3 (1:13)
|
राउंड 3 (1:13) |
अमीर खानसिंगापुर
|
सिंगापुर |
Call To Greatness |
||||||
जीत
सबमिशन
SUB
राउंड 3 (0:44)
|
सबमिशन
राउंड 3 (0:44)
|
राउंड 3 (0:44) |
कोटा शिमोइशीजापान
|
जापान |
Pursuit of Power |
||||||
हार
विभाजित निर्णय
SD
राउंड 3
|
विभाजित निर्णय
राउंड 3
|
राउंड 3 |
ईव टिंगन्यूजीलैंड / मलेशिया
|
न्यूजीलैंड / मलेशिया |
Quest for Gold |