Ayideng_Jumayi hero 1200x1165 1 600x583

अयीडेंग “द कज़ाख ईगल” जुमायी

भार सीमा
145.06 LBS / 65.8 KG
हाइट
5'8" FT / 173 CM
देश
आयु
33 Y
टीम
Longyun MMA

अयीडेंग जुमायी के बारे में

Rebel एफसी बेंटमवेट चैंपियन अयीडेंग जुमायी चीन के इली कजाख प्रान्त के यिनिंग में बेहद गरीबी में पले-बढ़े। स्कूल और सड़कों पर कई झड़पों के बाद उन्होंने खुद को बेहतर तरीके से बचाने के लिए मुक्केबाजी शुरू की और इससे उनकी जान बच गई। अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए वो गलत रास्ते पर लगभग चले ही गए थे, लेकिन खुशकिस्मती से उन्होंने खुद को प्रोफेशनल मार्शल आर्टिस्ट बनाया।

“कज़ाख ईगल” के रूप में पहचाने जाने वाले जुमायी ने अगस्त 2011 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की और फिर रेबेल एफसी में बेंटमवेट बेल्ट पर कब्जा करते हुए जीत का प्रभावशाली रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान उनपर ONE Championship का ध्यान गया, जहां उन्हें अब ग्लोबल स्टेज पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिला।

जुामयी ने अपने करियर में कई सारी फाइट्स को प्रेशर में होने के बावजूद जीता है। अब वो खुश हैं कि मार्शल आर्ट्स की वजह से वो अपने परिवार का पालन-पोषण कर पा रहे हैं और वो परिवार को गौरांवित महसूस कराना चाहते हैं। जुमायी का टारगेट ONE चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ना है और उनकी नजरें ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल पर जा टिकी हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Mark_Fairtex_Abelardo avatar 500x345 1
मार्क एबेलार्डो
न्यूजीलैंड / फिलीपींस
Dawn Of Valor
Oct 25, 2019
न्यूजीलैंड / फिलीपींस Oct 25, 2019
Dawn Of Valor
Oct 25, 2019
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 1 (4:11)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 1 (4:11)
राउंड 1 (4:11) Dae_Hwan_Kim avatar 500x345 1
डे ह्वान किम
दक्षिण कोरिया
For Honor
May 3, 2019
दक्षिण कोरिया May 3, 2019
For Honor
May 3, 2019