Bangpleenoi_Petchyindee_Academy hero 1200x1165 1 600x583

बांगप्लीनोई पेटयिंडी एकेडमी

भार सीमा
158.73 LBS / 72 KG
हाइट
5'9" FT / 177 CM
आयु
31 Y
टीम
Petchyindee Academy

बांगप्लीनोई पेटयिंडी एकेडमी के बारे में

दो-डिविजन के WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बांगप्लीनोई पेटयिंडी एकेडमी ने पांच साल की उम्र में अपने बड़े भाई से प्रेरित होकर मॉय थाई की शुरुआत की। समुत प्राकन में जन्मे एथलीट बैंकॉक की मशहूर Petchyindee Academy का प्रतिनिधित्व करते हैं और वहां सोरग्रॉ, पेचडम और पेटमोराकोट जैसे दिग्गजों के साथ अपनी स्किल्स में लगातार सुधार कर रहे हैं।

वो मॉय थाई के “मॉय फेमुर” स्टाइल का इस्तेमाल करते हैं, बांगप्लीनोई अपने विरोधी पर बढ़त लेने के लिए उच्च दर्जे की तकनीकी स्किल्स को उपयोग में लाते हैं। दुनिया के कुछ सबसे तगड़े मॉय थाई सुपरस्टार्स के साथ ट्रेनिंग करने की वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ है। उन्होंने दो भार वर्ग में वर्ल्ड मॉय थाई काउंसिल वर्ल्ड टाइटल जीते, इस दौरान उन्होंने सैम-ए गैयानघादाओ, योडलेक्पेट और काइमुकाओ का सामना किया।

बांगप्लीनोई को मॉय थाई की ट्रेनिंग करते हुए करीब दो दशक बीत चुके हैं और ये आज ही उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है। वो ONE Super Series में अपनी टीम और देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट Sport तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
मॉय थाई
नॉकआउट (KO) KO
राउंड 2 (0:07)
मॉय थाई नॉकआउट (KO)
राउंड 2 (0:07)
राउंड 2 (0:07) Yurik_Davtyan avatar 500x345 1
यूरिक डवट्यान
अर्मेनिया / रूस
अर्मेनिया / रूस
A New Breed III
जीत
मॉय थाई
बहुमत निर्णय MD
राउंड 3
मॉय थाई बहुमत निर्णय
राउंड 3
राउंड 3 Liam_Nolan avatar 500x345 1
लियाम नोलन
यूनाइटेड किंगडम
यूनाइटेड किंगडम
Dreams Of Gold
जीत
मॉय थाई
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3
मॉय थाई सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3
राउंड 3 Brown_Pinas avatar 500x345 1
ब्राउन पिनास
नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स
Hero’s Ascent