Diandra Martinhero 1200x1165 1 600x583

डियांड्रा मार्टिन

भार सीमा
126.1 LBS / 57.2 KG
हाइट
5'7" FT / 172 CM
आयु
29 Y
टीम
MuayU

डियांड्रा मार्टिन के बारे में

भले ही अन्य एथलीट्स की अपेक्षा डियांड्रा मार्टिन ने अपनी मार्शल आर्ट्स यात्रा थोड़ी देर से शुरू की हो, लेकिन वो बड़े पैमाने पर पुराने वक्त की भरपाई कर रही हैं।

कैनबरा की एथलीट ने आत्मरक्षा और फिटनेस के लिए मॉय थाई की ट्रेनिंग तब शुरू की, जब वो 20 साल की थीं। फिर प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के बाद उन्हें इसमें मजा आने लगा। तकनीक को सुधारने और स्किल्स को बेहतर करने की इच्छा के साथ वो कैनबरा में Muay U Gym से जुड़ गईं, जो ISKA K-1 वर्ल्ड चैंपियन और पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जोश “टाइमबॉम्ब” टोना का घर है।

उसके बाद मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया में टॉप फाइटर्स के खिलाफ 10 जीत हासिल कीं। 2021 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी-ऑस्ट्रेलियाई फाइटर योलान्डा श्मिट पर भारी-भरकम हेड किक लगाकर नॉकआउट हासिल किया था। इसके बाद दुनिया को पता चला कि वो भी सबका ध्यान खींचने में समर्थ हैं।

कैनबरा की स्ट्राइकर फरवरी 2022 में अपनी प्रतिभा ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर ले गईं, जहां उन्होंने स्वीडिश एथलीट स्मिला संडेल के खिलाफ अपनी शुरुआत की। ये एक रोमांचक मुकाबला था लेकिन संडेल जीत गई और उन्होंने अगली बाउट में ही ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीत लिया।

अपने पहले प्रोमोशनल डेब्यू में जो अनुभव उन्होंने हासिल किया, उससे उम्मीद है कि मार्टिन बदला लेने के इरादे से वापस आएंगी और ये साबित करेंगी कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनने की हकदार हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 1 (2:34)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 1 (2:34)
राउंड 1 (2:34) Jackie_Buntan avatar 500x345 1
जैकी बुंटान
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका
ONE FIGHT NIGHT 10: JOHNSON VS. MORAES III
जीत
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (3:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (3:00)
राउंड 3 (3:00) Amber_Kitchen avatar 500x345 2
एम्बर किचन
यूनाइटेड किंगडम
यूनाइटेड किंगडम
ONE FIGHT NIGHT 1: MORAES VS. JOHNSON II
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 3 (1:35)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 3 (1:35)
राउंड 3 (1:35) Smilla Sundell Avatar 500x345 1
स्मिला संडेल
स्वीडन
स्वीडन
FULL CIRCLE

संबंधित आर्टिकल्स

सभी देखें
Jackie Buntan Diandra Martin ONE Fight Night 10 16
Diandra Martin Amber Kitchen ONE on Prime Video 1 1920X1280 42
Amber Kitchen Jackie Buntan ONE on Prime Video 5 1920X1280 17
Diandra Martin Amber Kitchen ONE on Prime Video 1 1920X1280 2
Amber Kitchen Jackie Buntan ONE on Prime Video 5 1920X1280 70
Diandra Martin Smilla Sundell FULL CIRCLE 1920X1280 31
सभी संबंधित आर्टिकल्स देखें