जैफ चान के बारे में
Regional Amateur मॉय थाई चैंपियन जैफ चान उन बच्चों में से थे, जिनकी पढ़ाई से ज्यादा खेलों में रूचि थी। ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) से उन्होंने अपने मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत की। थोड़े समय बाद उन्होंने मॉय थाई की प्रैक्टिस की और उससे गहरा लगाव हो गया। चान ने बाकी सारी खेलों को छोड़कर सिर्फ इसी में ध्यान लगाकर मुकाबला करना शुरु कर दिया था। रीजनल टाइटल जीतने के दौरान उन्होंने दो दर्जन से ज्यादा बार रिंग में कदम रखा।
चान के कोच ने उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने के लिए पुश करते हुए मैट पर वापस लौटने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने BJJ में ब्राउन बेल्ट हासिल की। कुछ कामयाबी के बाद चान को लॉ एंजोर्समेंट में करियर पर ध्यान देने की वजह से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से दूर होना पड़ा। पिता के निधन के अलावा और कुछ निजी संघर्षों के बाद उन्होंने फिर से मार्शल आर्ट्स में अपना ध्यान लगाया और अंदाजा हुआ कि यही उनका जुनून है।
खुद को ट्रेनिंग में झोंकने के बाद वो मॉन्ट्रियाल में Tristar जिम को जॉइन करने के लिए चले गए। अब उनकी कोशिश खुद को अच्छा बनाने और लोगों की मदद करने की थी।
ONE Championship रिकॉर्ड्स
इवेंट के रिजल्ट्स
रिजल्ट | तरीका | राउंड | तरीका और राउंड | प्रतिद्वंद्वी | प्रतिद्वंद्वी और इवेंट | देश | तारीख | इवेंट | |||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
जीत
सबमिशन
SUB
राउंड 2 (2:00)
|
सबमिशन
राउंड 2 (2:00)
|
राउंड 2 (2:00) |
रदीम रहमानसिंगापुर
|
सिंगापुर |
King of the Jungle |
YouTube sensation Jeff Chan submits Radeem Rahman! |