Jhanlo_Mark_Sangiao hero 1200x1165 1 600x583

झानलो “द मशीन” मार्क सांगियाओ

भार सीमा
145.06 LBS / 65.8 KG
हाइट
5'6" FT / 168 CM
आयु
22 Y
टीम
Team Lakay

झानलो मार्क सांगियाओ के बारे में

झानलो मार्क सांगियाओ मार्शल आर्टिस्ट के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। फिलीपींस के उभरते सितारे ना सिर्फ Team Lakay की अगली पीढ़ी की प्रतिभा हैं बल्कि वो टीम के जाने-माने कोच मार्क सांगियाओ के बेटे भी हैं।

सांगियाओ का जन्म पिता द्वारा कॉर्डिलेरास विश्वविद्यालय में Team Lakay की स्थापना के एक साल पहले हुआ था। इसकी वजह से वो शुरू से ही इस टीम का हिस्सा बन गए थे।

उनका बचपन जिम में खेलते-कूदते हुए गुजरा, लेकिन जैसे-जैसे सांगियाओ बड़े होते गए उन्होंने मार्शल आर्ट्स में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी और अपने पिता से ट्रेनिंग लेने वाले एथलीट्स का वो हिस्सा बन गए।

इसकी वजह से उन्हें कभी ना कभी वर्ल्ड टाइटल हासिल करने वाले एडुअर्ड फोलायंग, केविन बेलिंगोन, जेहे युस्ताकियो, होनोरियो बानारियो, जोशुआ पैचीओ के साथ मैट पर उतरने का मौका मिला।

“द मशीन” को बेहतर एथलीट बनने का पहला अहसास तब हुआ, जब वो 14 साल के थे। उन्होंने मॉय थाई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और गोल्ड जीता। इसके बाद उन्होंने अपराजित रहते हुए MMA रिकॉर्ड बनाया, जिसमें ONE Championship में पहले राउंड में सबमिशन के जरिए जीत हासिल करने वाले 3 मुकाबले भी शामिल हैं।

अपनी बेहतरीन स्किल सेट और Team Lakay के साथ सांगियाओ जल्द ही ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल फाइट का मौका हासिल कर सकते हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
सबमिशन SUB
राउंड 2 (2:53)
सबमिशन
राउंड 2 (2:53)
राउंड 2 (2:53) Enkh Orgil Avatar 500x345 1
एंख-ओर्गिल बाटरखू
मंगोलिया
मंगोलिया
ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian
जीत
सबमिशन SUB
राउंड 1 (0:58)
सबमिशन
राउंड 1 (0:58)
राउंड 1 (0:58) Matias_Farinelli avatar 500x345 1
मैटियस फारिनेली
अर्जेंटीना
अर्जेंटीना
ONE FIGHT NIGHT 9: NONG-O VS. HAGGERTY
जीत
सबमिशन SUB
राउंड 1 (1:48)
सबमिशन
राउंड 1 (1:48)
राउंड 1 (1:48) Anacleto_Lauron avatar 500x345 1
एनाक्लेटो लॉरन
फिलीपींस
फिलीपींस
ONE 164: PACIO VS. BROOKS
जीत
सबमिशन SUB
राउंड 1 (1:41)
सबमिशन
राउंड 1 (1:41)
राउंड 1 (1:41) Paul_Lumihi avatar 500x345 2
पॉल लुमिहि
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया
Winter Warriors II

संबंधित आर्टिकल्स

Jhanlo Mark Sangiao Matias Farinelli ONE Fight Night 9 31
Enkh Orgil Baatarkhuu Rockie Bactol ONE Friday Fights 17 31