Kantharaj_Agasa hero 1200x1165 1 600x583

कांथाराज “कन्नाडिगा” अगासा

भार सीमा
145.06 LBS / 65.8 KG
हाइट
5'4" FT / 165 CM
देश
आयु
32 Y
टीम
Indian Combat Sports Academy

कांथाराज अगासा के बारे में

भारत में कर्नाटक राज्य के मांडलीग्रामा में जन्मे कांथाराज अगासा को बचपन से ही ग्रैपलिंग का शौक था।

अगासा ने रेसलिंग में पहली बार अंडर-14 कैटेगरी में हिस्सा लिया था। मैट पर सफल होने के बावजूद गांव में सुविधाओं की कमी की वजह से उन्हें अपनी ट्रेनिंग छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

हालांकि, बाद में बेंगलुरु जाने के बाद अगासा को जूडो में एक और ग्रैपलिंग आर्ट से रूबरू होने का मौका मिला। भारतीय एथलीट ने इस खेल में जल्द ही कदम आगे बढ़ाते हुए स्टेट व नेशनल चैंपियनशिप जीत ली। उन्हें 2010 में बेस्ट जूडो एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और फिर 2011 में वो अपनी प्रतिभा के दम पर सेना की जूडो टीम में चले गए थे।

“कन्नाडिगा” ने एमेच्योर MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया, फिर भी उन्होंने 2015 तक इस खेल में ट्रेनिंग के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित नहीं किया था। महज एक साल की ट्रेनिंग के बाद ही वो 2016 में प्रो एथलीट बन गए और लगातार 10 जीत हासिल की।

अपनी नेचुरल एथलेटिक क्षमता का प्रदर्शन करने और बेहतरीन ग्रैपलिंग स्किल्स की बदौलत अगासा जल्द ही ग्लोबल स्टेज पर लंबी छलांग लगाकर करियर की सबसे बड़ी चुनौती के लिए भी तैयार हो गए थे। 2021 में खुद को उच्च स्तर का बेहतरीन एथलीट बनाकर भारतीय जूडो एथलीट ने ONE Championship में अपनी जगह बनाई।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 1 (2:55)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 1 (2:55)
राउंड 1 (2:55) Thales_Nakassu Avatar 500x345 2
थालेस नकासू
ब्राजील
ब्राजील Aug 26, 2022
ONE 160: OK VS. LEE II
Aug 26, 2022
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 2 (5:00)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 2 (5:00)
राउंड 2 (5:00) Xie_Wei Avatar 500x345 1
शी वेई
चीन
Full Blast
May 28, 2021
चीन May 28, 2021
Full Blast
May 28, 2021