Ken_Hasegawa hero 1200x11651 600x583

केन हासेगावा

भार सीमा
205.03 LBS / 93 KG
हाइट
5'11" FT / 181 CM
देश
आयु
37 Y

केन हासेगावा के बारे में

DEEP ओपनवेट वर्ल्ड चैंपियन केन हासेगावा ने मार्शल आर्ट्स का अपना सफर हाईस्कूल में जूडो के साथ शुरू किया था। वो अपने एक दोस्त के साथ ट्रेनिंग करते थे, जो स्कूल की जूडो टीम में थे। उन्होंने कॉलेज मेंद जेंटल वे” (जूडो) कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और ग्रेजुएशन के बाद थर्डडिग्री जूडो ब्लैक बेल्ट के तौर पर एक कॉरपोरेट टीम में भी शामिल हो गए। 

हालांकि, जल्द ही उन्हें लगने लगा कि सिर्फ जूडो के ज़रिए वो इंटरनेशनल मार्शल आर्टिस्ट बनने का अपना सपना पूरा नहीं कर पाएंगे। अचानक से एक दिन सब बदल गया, जब वो एक लोकल वेटलिफ्टिंग जिम में ट्रेनिंग कर रहे थे। वहां पर उनके दोस्त ने उनसे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में हाथ आजमाने को कहा। इसके बाद वो एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम करते गए। उन्होंने जापानी प्रोमोशन DEEP में ही ज्यादातर मुकाबलों में हिस्सा लिया। प्रोमोशन के कई दिग्गज खिलाड़ियों को हराकर वो जल्द ही ओपनवेट चैंपियन बन गए। साथ ही उन्होंने नई चुनौती की तलाश में कई अन्य डिविजनों में मुकाबले करने शुरू कर दिए थे। हालांकि, उन्हें लगी एक गंभीर चोट ने उनके सफल करियर का रास्ता रोकने का प्रयास किया। लेकिन मार्शल आर्ट्स के प्रति हासेगावा का जुनून इतना शक्तिशाली साबित हुआ कि जीत के साथ वापसी करने से पहले उन्होंने उस कठिन समय को पार कर लिया।

हासेगावा जून 2018 में दुनिया के सबसे बेहतरीन मार्शल आर्ट्स एथलीट्स के खिलाफ खुद को परखने के लिए ONE Championship में आ पहुंचे और उन्हें अपने प्रोमोशनल डेब्यू में ही एक बड़ा मौका हासिल हो गया। दरअसल, उन्होंने म्यांमार के हीरो और दो डिविजन के ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला न संग को उनके ही गृहनगर यंगोन में ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती दे दी थी। 5 राउंड तक चले इस कांटेदार मुकाबले में उन्हें जीत हासिल नहीं हुई, लेकिन उन्होंने अपना नाम स्थापित कर लिया था।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 2 (4:41)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 2 (4:41)
राउंड 2 (4:41) Aung_La_N_Sang avatar 500x345 2
आंग ला न संग
म्यांमार
A New Era
Mar 31, 2019
म्यांमार Mar 31, 2019
A New Era
Mar 31, 2019
हार
नॉकआउट (KO) KO
राउंड 5 (3:30)
नॉकआउट (KO)
राउंड 5 (3:30)
राउंड 5 (3:30) Aung_La_N_Sang avatar 500x345 2
आंग ला न संग
म्यांमार
म्यांमार Jun 29, 2018
Spirit Of A Warrior
Jun 29, 2018