Victor_Pinto hero 1200x1165 2 600x583

विक्टर “लियो” पिंटो

भार सीमा
145.06 LBS / 65.8 KG
हाइट
5'8" FT / 173 CM
देश
आयु
31 Y
टीम
Pinto Fight Studio

विक्टर पिंटो के बारे में

Siam Ayala अवॉर्ड विजेता लियो पिंटो का जन्म फ्रांस में हुआ था लेकिन जब उनकी उम्र 10 साल थी तो उनके माता-पिता ने थाईलैंड में शिफ्ट होने का फैसला लिया। कुछ समय बाद ही उनका देश के राष्ट्रीय खेल मॉय थाई के प्रति लगाव बढ़ने लगा और इसकी मदद से वो थाईलैंड की राष्ट्रीय भाषा को सीख पा रहे थे और इस दौरान कुछ नए दोस्त भी बनाए। 11 साल की उम्र में पिंटो पहली प्रोफेशनल बाउट के लिए रिंग में उतरे, जहां उन्होंने TKO (तकनीकी नॉकआउट) से जीत हासिल की और उनके करियर को परफेक्ट शुरुआत मिली।

पूरी तरह मॉय थाई पर ध्यान देने के लिए पिंटो ने 15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी। वयस्क होने तक उन्हें वर्ल्ड-फेमस स्टेडियम्स में 100 से भी अधिक मैचों का अनुभव प्राप्त हो चुका था। वो Lumpinee Stadium सर्किट में विदेश से आए सबसे युवा मॉय थाई एथलीट भी थे और साल 2010 में उन्होंने Lumpinee Stadium फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी जीता।

पिंटो तकनीक, दमदार किक्स पर अधिक ध्यान देते हैं और वो अभी तक अपने एक-तिहाई प्रोफेशनल मैचों में नॉकआउट से जीत दर्ज कर चुके हैं। वो बैंकॉक में अपने बड़े भाई अंटोइन के साथ अपना जिम भी चलाते हैं जिसे उन्होंने Pinto Fight Studio नाम दिया है। उनके भाई भी प्रोफेशनल मॉय थाई एथलीट हैं। वर्ल्ड टाइटल जीतने के अलावा वो ONE Championship में अपनी स्किल्स को टेस्ट करना चाहते हैं और ये जानना चाहते हैं कि वो क्या करने में सक्षम हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट Sport तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
मॉय थाई
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (3:00)
मॉय थाई सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (3:00)
राउंड 3 (3:00) Han_Zi_Hao avatar 500x345 2
हान ज़ी हाओ
चीन
चीन
NextGen II
हार
किकबॉक्सिंग
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (3:00)
किकबॉक्सिंग सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (3:00)
राउंड 3 (3:00) Mehdi_Zatout avatar 500x345 1
मेहदी ज़टूट
अल्जीरिया
अल्जीरिया
No Surrender II
हार
किकबॉक्सिंग
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (3:00)
किकबॉक्सिंग सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (3:00)
राउंड 3 (3:00) Adam_Noi avatar 500x345 1
एडम नोइ
अल्जीरिया
अल्जीरिया
A New Tomorrow

संबंधित आर्टिकल्स

Victor Pinto at ONE A NEW TOMORROW DC 4937
split screen of amir khan and victor pinto