Maira_Mazar hero 1200x1165 1 600x583

माइरा मज़ार

भार सीमा
125 LBS / 56.7 KG
हाइट
5'4" FT / 165 CM
आयु
39 Y
टीम
Evolve MMA

माइरा मज़ार के बारे में

पैन अमेरिकन सांडा चैंपियन माइरा मज़ार का बचपन ब्राजील में अच्छा नहीं गुजरा था। 13 साल की उम्र में अपने माता-पिता की वित्तीय मदद करने के लिए उन्होंने काम करना शुरू किया। 16 साल की उम्र में उन्हें सांडा के बारे में पता चला, जो उनकी जिंदगी को एक नया रूप देने वाला था।

कुछ महीने की ट्रेनिंग के बाद मज़ार को पहला मैच मिला और अच्छा प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने सांडा करियर में मज़ार ने 4 ब्राजीलियाई नेशनल चैंपियनशिप, एक दक्षिण अमेरिकी टाइटल और पैन अमेरिकन चैंपियन भी बनीं।

साल 2014 में मज़ार ने प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने का फैसला लिया। 2019 में मज़ार ONE Championship में परफ़ॉर्म करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए आधी दुनिया का सफर तय कर सिंगापुर में स्थित Evolve टीम से आ जुड़ीं। अब ग्लोबल स्टेज पर मज़ार खुद को मिलने वाले हर एक मौके का भरपूर फायदा उठाकर वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
सबमिशन SUB
राउंड 3 (0:41)
सबमिशन
राउंड 3 (0:41)
राउंड 3 (0:41) Jenelyn_Olsim avatar 500x345 2
जेनेलिन ओलसिम
फिलीपींस
फिलीपींस
Fists of Fury III
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 3 (4:26)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 3 (4:26)
राउंड 3 (4:26) Choi_Jeong_Yun avatar 500x345 1
चोई जिओंग युन
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया
Inside the Matrix IV
हार
सबमिशन SUB
राउंड 2 (3:01)
सबमिशन
राउंड 2 (3:01)
राउंड 2 (3:01) Ayaka_Miura avatar 500x345 1
अयाका मियूरा
जापान
जापान
A New Tomorrow

संबंधित आर्टिकल्स

Maira Mazar Choi Jeong Yun inside the matrix iv 4
Janet Todd
Brazilian MMA fighter Maira Mazar
Maira Mazar Choi Jeong Yun inside the matrix iv 4