Miao_Li_Tao hero 1200x1165 4 600x583

मियाओ ली ताओ

भार सीमा
125 LBS / 56.7 KG
हाइट
5'4" FT / 165 CM
देश
आयु
32 Y
टीम
Sunkin International Fight Club

मियाओ ली ताओ के बारे में

चीन के हेनान प्रांत में जन्में मियाओ ली ताओ ने एक लंबा और कठिन सफर तय किया है। वुशु सांडा में प्रशिक्षित होने की वजह से जब उन्हें कोई बचपन में परेशान करते था, तो वो खुद को बचा लेते थे। वो आज अपने भरोसा, निडरता और कठोर होने का श्रेय मार्शल आर्ट्स को देते हैं।

चीन की राजधानी बीजिंग में रह रहे मियाओ फाइटिंग ब्रदर्स कैम्प में ट्रेनिंग करते हैं, जहां वो ब्राजीलियन जिउ-जित्सु सीखते हैं और देश के सबसे अच्छे मार्शल आर्टिस्ट्स के साथ अपनी स्किल्स को बढ़ा रहे हैं। वो अपने परिवार को याद करते हैं, लेकिन ताओ का सपना उन्हें कड़ी ट्रेनिंग करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

चीन में कामयाबी हासिल करने के बाद अब मियाओ ली ताओ की नजरें ONE चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने की है ताकि वो ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ सकें।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 2 (0:50)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 2 (0:50)
राउंड 2 (0:50) Jeremy_Miado Avatar 500x345 1
जेरेमी मिआडो
फिलीपींस
फिलीपींस
NextGen
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Alex_Silva avatar 500x345 1
एलेक्स सिल्वा
ब्राजील
ब्राजील
Battleground II
जीत
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Ryuto_Sawada avatar 500x345 2
रयूटो सवाडा
जापान
जापान
ONE on TNT III
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Ryuto_Sawada avatar 500x345 2
रयूटो सवाडा
जापान
जापान
Reign of Dynasties II
हार
नॉकआउट (KO) KO
राउंड 1 (3:01)
नॉकआउट (KO)
राउंड 1 (3:01)
राउंड 1 (3:01) Jeremy_Miado Avatar 500x345 1
जेरेमी मिआडो
फिलीपींस
फिलीपींस
Age Of Dragons
जीत
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Pongsiri_Mitsatit avatar 500x345 2
पोंगसिरी मिटसाटिट
थाईलैंड
थाईलैंड
Dawn Of Heroes

संबंधित आर्टिकल्स

Alex Silva Miao Li Tao BATTLEGROUNDII 1920X1280 19
Miao Li Tao DC 6921