मुहम्मद इमरान के बारे में
PFC स्ट्रॉवेट चैंपियन मुहम्मद इमरान अपने माता-पिता के आठ बच्चों में से सबसे छोटे थे। पिता के पोलियो ग्रस्त होने के बावजूद उनके काम करने के जज्बे से उन्हें प्रेरणा मिली। कैंसर से पिता की मौत के बाद परिवार को कठिन दिन देखने पड़े। परिवार की गुजर-बसर के लिए उन्हें भाइयों के साथ मिलकर काम करना पड़ा।
10 साल की उम्र में उनका मार्शल आर्ट्स के प्रति रुझान बढ़ा, जब वो अपने भाई के साथ पाकिडो जिम में गए, जहां उनके भाई ट्रेनिंग करते थे। इमरान की स्किल्स से प्रभावित होकर कोच ने उन्हें फ्री में ट्रेनिंग के लिए इजाजत दे दी। उन्होंने कई सारे मार्शल आर्ट्स सीखे और स्टेट लेवल पर फाइट लड़ना शुरु करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
साल 2016 में उन्होंने अपना ध्यान सबमिशन ग्रैप्लिंग में लगाया। इस कला में नेचुरल साबित होते हुए उन्होंने 3 नेशनल टाइटल के साथ-साथ PFC स्ट्रॉवेट चैंपियनशिप भी जीती।
ONE Championship रिकॉर्ड्स
इवेंट के रिजल्ट्स
रिजल्ट | तरीका | राउंड | तरीका और राउंड | प्रतिद्वंद्वी | प्रतिद्वंद्वी और इवेंट | देश | तारीख | इवेंट | |||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
TKO
राउंड 3 (1:21)
|
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 3 (1:21)
|
राउंड 3 (1:21) |
डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोकथाईलैंड
|
थाईलैंड |
Edge Of Greatness |
CRUSHING KNEES from Dejdamrong Sor Amnuaysirichoke 🇹🇭, who seals the TKO victory over Muhammad Imran! |
|||||
हार
सबमिशन
SUB
राउंड 2 (2:10)
|
सबमिशन
राउंड 2 (2:10)
|
राउंड 2 (2:10) |
Elipitua Siregar |
Warrior’s Dream |
|||||||
हार
सर्वसम्मत निर्णय
UD
राउंड 3
|
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3
|
राउंड 3 |
स्टेफ़र रहार्डियनइंडोनेशिया
|
इंडोनेशिया |
Kings of Courage |