Pascal_Jaskiewiez hero 1200x1165 1 600x583

पास्कल “Money P” जेस्कीवीज़

भार सीमा
169.98 LBS / 77.1 KG
हाइट
5'10" FT / 179 CM
आयु
32 Y
टीम
Tiger Muay Thai

पास्कल जेस्कीवीज़ के बारे में

Bangla Stadium चैंपियन जेस्कीवीज़ मूल रूप से फ्रांस के एवरी कस्बे के रहने वाले हैं, जहां वो टीवी पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स देखकर बड़े हुए। शुरुआत से ही उनका सपना था कि उन्हें ग्लोबल स्टेज पर मुकाबला करना है। उन्होंने बचपन में जूडो की प्रैक्टिस की और 17 साल की उम्र में मॉय थाई और सवाटे सीखना शुरु किया।

कामयाबी की चाह और अपनी स्ट्राइकिंग में सुधार करने के लिए वो थाईलैंड आ गए। यहां उन्होंने 20 से ज्यादा बार मॉय थाई मैचों में हिस्सा लिया और Bangla Stadium बेल्ट भी जीती। उन्होंने इस दौरान अपना प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू भी किया।

पटाया स्थित Venum Training Camp में जेस्कीवीज़ अपनी स्ट्राइकिंग और ग्रैपलिंग को नए आयाम पर लेकर गए। अब वो ज्यादा से ज्यादा मैचों का हिस्सा बनना चाहते हैं। वो ONE Championship में अपना नाम बनाने और इस खेल के महान एथलीट्स में जगह बनाने को लेकर बेताब हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
सबमिशन SUB
राउंड 2 (2:08)
सबमिशन
राउंड 2 (2:08)
राउंड 2 (2:08) Abu_Muslim_Alikhanov avatar 500x345 1
अबु मुस्लिम अलिखानोव
रूस
रूस
A New Breed II