Prach_Buapa hero 1200x1165 1 600x583

प्राच “सुपरबेस्ट” बुआपा

भार सीमा
148.81 LBS / 67.5 KG
हाइट
5'9" FT / 176 CM
आयु
32 Y
टीम
White Knight Muay Thai / Yorky MMA

प्राच बुआपा के बारे में

2018 OneShin कप चैंपियन प्राच बुआपा थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी इसान इलाके से आते हैं, जहां वो एक गरीब परिवार में पैदा हुए। थाईलैंड के ज्यादातर लोगों की तरह ही उन्होंने मार्शल आर्ट्स को चुना ताकि गरीबी से छुटकारा पाकर परिवार को एक अच्छी जिंदगी दी जा सके।

उन्होंने टीवी पर मॉय थाई देखने के बाद 15 साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरु की। फिर मॉय थाई और एमेच्योर बॉक्सिंग में काफी अच्छा करियर भी बना लिया। अपनी दमदार स्ट्राइकिंग की वजह से उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का रुख किया और Ignite Warrior Championship OneShin कप टूर्नामेंट जीता। IMMAF/WMMAA Unified वर्ल्ड चैंपियनशिप में मुकाबला कर उन्हें अहसास हुआ कि ग्लोबल स्टेज पर आने के लिए रेसलिंग स्किल्स में काफी सुधार करना पड़ेगा।

अपने प्रतिस्पर्धी स्वभाव की वजह से उन्हें “सुपरबेस्ट” नाम से जाना जाता है। वो Yorky MMA में साथी ONE एथलीट्स अकिहिरो फुजिसावा, रॉकी बैक्टोल, विट्चयाकोर्न निअमथानोम के साथ ट्रेनिंग करते हैं। अब जब वो ONE Championship का हिस्सा बन ही गए हैं तो अपनी टीम और देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट Sport तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
MMA
सबमिशन SUB
राउंड 1 (3:51)
MMA सबमिशन
राउंड 1 (3:51)
राउंड 1 (3:51) Brogan_Stewart Ng avatar 500x345 1
ब्रोगन स्टीवर्ट-अंग
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया
A New Breed II