Radeem_Rahman hero 1200x1165 1 600x583

रदीम रहमान

भार सीमा
145.06 LBS / 65.8 KG
हाइट
5'7" FT / 172 CM
आयु
37 Y
टीम
Phuket Top Team

रदीम रहमान के बारे में

ONE Championship में मुकाबला करने वाले रदीम रहमान सिंगापुर के पहले मार्शल आर्टिस्ट हैं। उन्होंने 2011 में ONE के सबसे पहले इवेंट में प्रोफेशनल डेब्यू किया और तकनीकी नॉकआउट (TKO) के जरिए जीत हासिल की थी।

भले ही रहमान पले-बढ़े सिंगापुर में हैं, लेकिन उनका ज्यादातर समय ट्रेनिंग की वजह से थाईलैंड के फुकेत में बीतता है। जब वो छोटे थे, तो अपने पिता के साथ बैठकर बॉक्सिंग और मॉय थाई मैच देखा करते थे। उन्होंने 17 साल की उम्र में ट्रेनिंग करना शुरु किया।

काफी सारी ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) और मॉय थाई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बाद रहमान ने साल 2010 में केज में डेब्यू करने के लिए ट्रेनिंग शुरु की। ONE: CHAMPION VS CHAMPION में उन्होंने डेब्यू किया था। चोट की वजह से वो अपने करियर में ज्यादातर समय बाहर ही रहे हैं, लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक होकर फिर से केज में अपनी काबिलियत दिखाने को बेताब हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
सबमिशन SUB
राउंड 2 (2:00)
सबमिशन
राउंड 2 (2:00)
राउंड 2 (2:00) Jeff_Chan avatar 500x345 1
जैफ चान
कनाडा
कनाडा
King of the Jungle
हार
सबमिशन SUB
राउंड 1 (1:23)
सबमिशन
राउंड 1 (1:23)
राउंड 1 (1:23) Masakazu_Imanari avatar1
मासाकाजू इमानारी
जापान
जापान
Pursuit of Greatness
जीत
सबमिशन SUB
राउंड 1 (1:19)
सबमिशन
राउंड 1 (1:19)
राउंड 1 (1:19) Tang_De_Pan avatar1
टैंग डे पैन
चीन
चीन
Grit and Glory

संबंधित आर्टिकल्स

Leandro Ataides
Yoshitaka Naito
Radeem Rahman _D4S6600
Radeem Rahman IMGL1864