Tammi_Musumeci hero 1200x1165 2

टैमी मुसुमेची

भार सीमा
123.24 LBS / 55.9 KG
हाइट
5'4" FT / 165 CM
आयु
30 Y
टीम
Pedigo Submission Fighting

टैमी मुसुमेची के बारे में

टैमी मुसुमेची शायद अब तक की सबसे अच्छी अमेरिकी BJJ फाइटर हैं। उन्होंने बेहतरीन ब्लैक बेल्ट एथलीट के रूप में करीब एक दशक के करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। अब वो दुनिया भर के फैंस के सामने अपना सबमिशन ग्रैपलिंग हुनर प्रदर्शित करने के लिए ONE में डेब्यू करने जा रही हैं।

ग्रैपलिंग आर्ट्स में पिता को अभ्यास करता देख मिली प्रेरणा से न्यू जर्सी की फाइटर ने 6 साल की उम्र में अपने भाई माइकी (पहले ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन) के साथ जिउ-जित्सु की शुरुआत की थी। दोनों बच्चों का इस खेल में मन रम गया और वो जल्द ही स्थानीय सर्किट में प्रतिस्पर्धा करने लगे। हालांकि, टैमी को प्रतिस्पर्धा करने के लिए बस लड़के ही मिले, जिसे वो अपने तेज़ी से होते विकास की वजह मानती हैं।

वो जब 13 साल की थीं, तब उनका परिवार फ्लोरिडा चला गया था। इसके बावजूद टैमी ने नियमित अभ्यास करना जारी रखा। उन्होंने अपने भाई के साथ अतिरिक्त समय में अभ्यास किया। अमेरिकी एथलीट ने ट्रेनिंग लेनी और प्रतिस्पर्धा करनी शुरू कर दी। यहां तक कि अपने जटिल ट्रेनिंग रूटीन और किशोरावस्था के दौरान प्रतिस्पर्धाओं में सफलता के बावजूद टैमी ने स्कूल की पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा।

2013 में युवा एथलीट ने अपनी BJJ ब्लैक बेल्ट हासिल की और एक साल से भी कम समय में IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा जमाते हुए खुद को दिग्गज फाइटर्स की श्रेणी में लाकर स्थापित कर दिया। हालांकि, वो वहीं नहीं रुकीं। उन्होंने 4 और IBJJF वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए अपने आक्रामक, तकनीकी रूप से बेहतर और शानदार गेम की काबिलियत दिखाई।

जिउ-जित्सु में खुद को एक विलक्षण प्रतिभा के रूप सफलता के शिखर तक पहुंचाने के बावजूद उन्होंने कभी भी स्कूल या अपनी पढ़ाई से ब्रेक नहीं लिया। असलियत में, उन्होंने 2020 में लॉस वेगास की नेवादा यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल से ग्रेजुएशन किया और अब वो फुल टाइम वकालत कर रही हैं।

यही नहीं, जिउ-जित्सु में 20 से अधिक सालों की ट्रेनिंग और प्रतिस्पर्धा के दौरान टैमी मुसुमेची अपने वर्ल्ड चैंपियन भाई से कभी दूर नहीं रहीं। सबमिशन ग्रैपलिंग की दुनिया के टॉप फाइटर के रूप में खुद को बनाने के लिए “डार्थ रिगाटोनी” हमेशा से ही अपनी बहन को इसका श्रेय देते आए हैं। इसी तरह, टैमी का भी कहना है कि उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन ग्रैपलर बनाने में उनके भाई ने महत्वपूर्ण शिक्षक की भूमिका निभाई है।

2023 की शुरुआत में टैमी अपने भाई के साथ दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में शामिल हो गईं, जहां वो दुनिया के बेहतरीन फाइटर्स के खिलाफ अपनी जिउ-जित्सु स्किल्स को परखना जारी रखेंगी।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
जीत
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 1
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 1
राउंड 1 Amanda Alequin Avatar 500x345 1
अमेंडा आलेक्विन
इक्वाडोर / संयुक्त राज्य अमेरिका
इक्वाडोर / संयुक्त राज्य अमेरिका
ONE Fight Night 12: Superlek vs. Khalilov
जीत
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 1
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 1
राउंड 1 Bianca_Basilio avatar 500x345 2
बियांका बैसिलियो
ब्राजील
ब्राजील
ONE FIGHT NIGHT 8: SUPERLEK VS. WILLIAMS

संबंधित आर्टिकल्स

सभी देखें
Tammi Musumeci Amanda Alequin ONE Fight Night 12 13
Bianca Basilio Tammi Musumeci ONE Fight Night 8 14
BJJ World Champion Amanda Alequin
tubby 1200X800
Bianca Basilio Tammi Musumeci ONE Fight Night 8 3
Milena Sakumoto Bianca Basilio ONE163 1920X1280 21
सभी संबंधित आर्टिकल्स देखें