Tang_Kai Hero 1200x1165 2 600x583

फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन

टांग काई

भार सीमा
154.32 LBS / 70 KG
हाइट
5'9" FT / 177 CM
देश
आयु
28 Y
टीम
Sunkin International Fight Club

टांग काई के बारे में

WBK टूर्नामेंट चैंपियन टांग काई चीन के हुनान प्रांत के शाओयांग शहर से आते हैं। उनके मार्शल आर्ट्स के सफर की शुरुआत रेसलिंग से हुई, जब वो स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन जल्द ही उनका मार्शल आर्ट्स के प्रति लगाव बढ़ने लगा और नए-नए तरीके के मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग लेने लगे।

मार्शल आर्ट्स के प्रति समर्पण के बाद टांग को अहसास होने लगा था कि उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है। अच्छी ट्रेनिंग की तलाश में उन्होंने अपने घर से दूर शंघाई शिफ्ट होने का फैसला लिया। उन्होंने Dragon Warrior Gym को जॉइन किया और हेड कोच एलेक्स निउ और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु कोच मार्सियो एंड्राडे की निगरानी में अपनी रेसलिंग स्किल्स में और भी सुधार किया।

अपने स्ट्राइकिंग गेम के साथ टेकडाउन और ग्राउंड एंड पाउंड अटैक को मिलाकर उन्हें उम्मीद थी कि 2016 में उन्हें अपने प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू मैच में जीत मिलेगी। उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी और इसी कारण वो ONE Championship में आने से पहले 8 मैचों में नॉकआउट से जीत प्राप्त कर चुके थे। अब वो अपने करियर के सबसे बड़े मैचों में जीत दर्ज करने के लिए बेताब हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 3 (4:48)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 3 (4:48)
राउंड 3 (4:48) Thanh_Le Avatar 500x345 3
थान ली
वियतनाम / संयुक्त राज्य अमेरिका
वियतनाम / संयुक्त राज्य अमेरिका
ONE 166: Qatar
जीत
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 5 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 5 (5:00)
राउंड 5 (5:00) Thanh_Le Avatar 500x345 3
थान ली
वियतनाम / संयुक्त राज्य अमेरिका
वियतनाम / संयुक्त राज्य अमेरिका
ONE 160: OK VS. LEE II
जीत
नॉकआउट (KO) KO
राउंड 1 (2:07)
नॉकआउट (KO)
राउंड 1 (2:07)
राउंड 1 (2:07) Kim_Jae_Woong avatar 500x345 1
किम जे वूंग
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया
ONE X
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 1 (4:03)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 1 (4:03)
राउंड 1 (4:03) Yoon_Chang_Min avatar 500x345 2
यूं चांग मिन
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया
NextGen II
जीत
नॉकआउट (KO) KO
राउंड 1 (1:59)
नॉकआउट (KO)
राउंड 1 (1:59)
राउंड 1 (1:59) Ryogo_Takahashi avatar 500x345 2
रयोगो टाकाहाशी
जापान
जापान
Fists of Fury II
जीत
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Keanu_Subba avatar 500x3452
किआनू सूबा
मलेशिया
मलेशिया
Reign of Dynasties II

विश्लेषण

जीत - 8
हार - 0
3
नॉकआउट (KO) KO
0
2
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
0
3
सर्वसम्मत निर्णय UD
0

फिनिश रेट

फिनिश
5
फिनिश रेट
63%
जीत
8
टोटल बाउट्स
8

बाउट का समय

बाउट का औसत समय
09m : 16s
कुल समय
1h : 14m : 11s

संबंधित आर्टिकल्स

सभी देखें
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 112
Halil Amir Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 16 38 scaled
Tang Kai Thanh Le ONE 166 27 scaled
Tang Kai Thanh Le ONE 166 43 scaled
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 16 scaled
DC 1909 scaled
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 144
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 104
Thanh Le Ilya Freymanov ONE Fight Night 15 39 scaled
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 153
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 129
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 113
सभी संबंधित आर्टिकल्स देखें