Tawanchai Hero 1200x1165 1 600x583

फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन

तवनचाई पीके साइन्चाई

भार सीमा
154.1 LBS / 69.9 KG
हाइट
5'10" FT / 180 CM
आयु
25 Y
टीम
PK Saenchai Muay Thai Gym

तवनचाई पीके साइन्चाई के बारे में

ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई ने जब से ONE Championship में कदम रखा है, तब से वो अपने विरोधियों और फैंस दोनों के होश उड़ाते हुए आ रहे हैं।

अपनी पीढ़ी के सबसे चमकते स्टार्स में से एक माने जाने वाले बैंकॉक के युवा स्ट्राइकर ने ONE Championship में एक अपने शानदार सफर की शुरुआत की और आखिरकार फेदरवेट मॉय थाई डिविजन में खिताब हासिल करके दिखाया।

पटाया के एक स्टेडियम में कुछ मॉय थाई फाइट्स देखने के बाद 8 साल की उम्र में तवनचाई को “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” सीखने की प्रेरणा मिली। उन्होंने जल्दी से इस स्पोर्ट में पहुंचने का रास्ता खोजा और इसमें खुद को मुकाबला करते हुए पाया। उन्होंने स्थानीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और बड़े मौके हासिल किए। इस तरह उन्होंने 14 साल की उम्र में ऐतिहासिक लुम्पिनी स्टेडियम में अपना डेब्यू कर लिया।

मॉय थाई फाइटर के रूप में तवनचाई 2018 में पहली बार शिखर पर तब नजर आए, जब उन्होंने लुम्पिनी स्टेडियम, थाईलैंड की स्पोर्ट्स अथॉरिटी और सियाम केला फाइटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार जीते थे।

ठीक तीन साल बाद तवनचाई ONE Championship के साथ जुड़े और पहले वर्ल्ड टाइटल की तलाश में अपनी स्किल्स को ग्लोबल स्टेज तक ले आए।

पटाया के फाइटर ने मई 2021 में धमाकेदार अंदाज में प्रोमोशनल डेब्यू किया। उन्होंने एक हेड किक से शॉन क्लेंसी को नॉकआउट कर दिया। फिर उन्होंने खुद से ज्यादा अनुभवी और कई बार के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग से मुकाबला किया, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

हालांकि, मई 2021 में हुई कैचवेट बाउट में अपने करीबी दोस्त सैमापेच फेयरटेक्स को पहले ही राउंड में उन्होंने नॉकआउट कर दिया। इसके बाद तवनचाई को अहसास हुआ कि बेंटमवेट में वो उतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसके वो हकदार हैं। उन्होंने तुंरत अपना भार वर्ग बदला, जो आगे जाकर शानदार निर्णय साबित हुआ।

अपने फेदरवेट डेब्यू में तवनचाई ने धमाकेदार फाइटिंग स्टाइल का प्रदर्शन किया। वो अपनी तेजतर्रार गति, तकनीकी स्किल्स और खतरनाक ताकत के दम पर निकलस लारसेन पर पूरी तरह हावी नज़र आए। इस तरह उन्होंने विरोधी को 2 जोरदार पंच कॉम्बिनेशन के जरिए दूसरे राउंड में ही फिनिश कर दिया।

इस दबदबे वाली जीत के दम पर तवनचाई को करियर के सबसे बड़े अवसर के रूप में लंबे समय तक ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे पेटमोराकोट पेटयिंडी के खिलाफ टाइटल शॉट मिल गया।

ऐसे में ONE 161 में थाई सुपरस्टार ने 5 राउंड तक चले कांटे के मुकाबले में पेटमोराकोट के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करके दिखाया और सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत दर्ज करते हुए डिविजन के खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
जीत
बहुमत निर्णय MD
राउंड 5 (3:00)
बहुमत निर्णय
राउंड 5 (3:00)
राउंड 5 (3:00) Jo_Nattawut avatar 500x345 1
जो नाटावट
थाईलैंड
थाईलैंड
ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II
जीत
बहुमत निर्णय MD
राउंड 5 (3:00)
बहुमत निर्णय
राउंड 5 (3:00)
राउंड 5 (3:00) Superbon avatar 500x345 4
सुपरबोन
थाईलैंड
थाईलैंड
ONE Friday Fights 46: Tawanchai vs. Superbon
जीत
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (3:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (3:00)
राउंड 3 (3:00) Jo_Nattawut avatar 500x345 1
जो नाटावट
थाईलैंड
थाईलैंड
ONE Fight Night 15: Le vs. Freymanov
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 3 (0:29)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 3 (0:29)
राउंड 3 (0:29) Davit_Kiria avatar 500x345 2
डेविट कीरिया
जॉर्जिया
जॉर्जिया
ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 1 (0:49)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 1 (0:49)
राउंड 1 (0:49) Jamal_Yusupov avatar 500x345 1
जमाल युसुपोव
तुर्की
तुर्की
ONE FIGHT NIGHT 7: LINEKER VS. ANDRADE II
जीत
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 5 (3:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 5 (3:00)
राउंड 5 (3:00) Petchmorakot_Petchyindee_Academy avatar 500x345 2
पेटमोराकोट पेटयिंडी
थाईलैंड
थाईलैंड
ONE 161: PETCHMORAKOT VS. TAWANCHAI

विश्लेषण

जीत - 9
हार - 1
3
नॉकआउट (KO) KO
0
2
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
0
2
सर्वसम्मत निर्णय UD
0
0
विभाजित निर्णय SD
1
2
बहुमत निर्णय MD
0

फिनिश रेट

फिनिश
5
फिनिश रेट
56%
जीत
9
टोटल बाउट्स
10

बाउट का समय

बाउट का औसत समय
10m : 51s
कुल समय
1h : 48m : 30s

संबंधित आर्टिकल्स

सभी देखें
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 115
Rodtang Jitmuangnon Denis Puric ONE 167 137
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 78
Tawanchai Beats SmokingJo 1920X1280
TawanchaiPKSaenchai SmokinJoNattawut 1920X1280
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 80
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 48 scaled
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE Fight Night 15 67 scaled
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE Fight Night 15 14 scaled
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 123 scaled
Stamp Fairtex Ham Seo Hee ONE Fight Night 14 112 scaled
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE Fight Night 15 19 scaled
सभी संबंधित आर्टिकल्स देखें