Witchayakorn_Niamthanom hero 1200x1165 1 600x583

विट्चयाकोर्न “सुपरबेंज़” निअमथानोम

भार सीमा
169.98 LBS / 77.1 KG
हाइट
5'10" FT / 180 CM
आयु
28 Y
टीम
Yorky MMA

विट्चयाकोर्न निअमथानोम के बारे में

MFC लाइटवेट टूर्नामेंट चैंपियन विट्चयाकोर्न निअमथानोम का जन्म बैंकॉक में हुआ और वो पले-बढ़े भी वहीं हैं। उनके परिवार का कृषि संबंधित कारोबार था और वो अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर पा रहे थे। लेकिन जब इंटरनेट के माध्यम से मार्शल आर्ट्स के बारे में उन्हें पता चला तो उनके मन में भी इच्छा जागृत होने लगी कि उन्हें कॉम्बैट स्पोर्ट्स में प्रोफेशनल एथलीट बनना है।

उन्हें “सुपरबेंज़” के नाम से जाना जाता है और ये नाम उन्होंने सुपरमैन और मर्सेडीज़ बेंज़ कारों का फैन होने के कारण रखा है। निअमथानोम के मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत मॉय छाइया से हुई थी, जो थाई बॉक्सिंग का ही एक रूप है।

“सुपरबेंज़” ने कुछ समय बाद मॉय थाई मैचों में भाग लेना शुरू किया लेकिन जल्द ही उनका लगाव मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के प्रति बढ़ने लगा। 2017 में एमेच्योर लेवल पर उन्होंने MFC लाइटवेट टूर्नामेंट जीता और उसके बाद उनके प्रोफेशनल करियर की शुरुआत हुई थी।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट Sport तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
जीत
MMA
सबमिशन SUB
राउंड 1 (2:11)
MMA सबमिशन
राउंड 1 (2:11)
राउंड 1 (2:11) Khalid_Friggini avatar 500x345 1
खालिद फ्रिगिनी
मोरक्को
मोरक्को
A New Breed II