Wondergirl_Fairtex hero 1200x1165 1 600x582

नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक

भार सीमा
124.56 LBS / 56.5 KG
हाइट
5'6" FT / 168 CM
आयु
25 Y
टीम
Jaroonsak Muaythai / Southside MMA

नट जारूनसाक के बारे में

थाईलैंड में 2 बार की मॉय थाई चैंपियन रहीं नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक बैंकॉक से आती हैं, लेकिन अपने करियर को नई दिशा में आगे ले जाने के लिए वो पटाया में आकर Fairtex जिम में ट्रेनिंग लेने लगीं। वो बहुत शर्मीले स्वभाव की लड़की रही हैं और उनके पिता भी एक प्रतिभाशाली मॉय थाई एथलीट हुआ करते थे। मॉय थाई के प्रति लगाव के कारण उनके लिए स्कूल की पढ़ाई बड़ी चुनौती बनी हुई थी।

वो बचपन से ही मॉय थाई से जुड़ी रही हैं और 6 साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी, लेकिन उस समय वंडरगर्ल इस खेल को गंभीरता से नहीं लेती थीं। जब उन्होंने पूर्ण रूप से इस खेल पर ध्यान लगाया, तब उनके पिता ने उस समय थाईलैंड के K-Pop ग्रुप से जुड़ा निकनेम दिया था। कुछ ही साल में उन्हें 50 से ज्यादा मॉय थाई बाउट्स और नेशनल चैंपियनशिप जीतने का अनुभव प्राप्त हो चुका है।

वंडरगर्ल को अपने राइट हैंड और नी स्ट्राइक्स पर पूरा भरोसा है और अपनी लंबाई का भी भरपूर फायदा उठाती हैं। उनकी मॉय थाई स्किल्स बहुत शानदार हैं और बहुत कम उम्र में उन्होंने करीब 1 दशक का अनुभव प्राप्त किया है। उनका सपना ONE वर्ल्ड चैंपियन बनना है और ONE में परफॉर्म करने को वो किसी सपने के पूरा होने की संज्ञा देती हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 2 (1:24)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 2 (1:24)
राउंड 2 (1:24) Martyna_Kierczynska avatar 500x345 1
मार्टिना किएर्सिंस्का
पोलैंड
पोलैंड
ONE Fight Night 19: Haggerty vs. Lobo
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 3 (2:42)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 3 (2:42)
राउंड 3 (2:42) Xiong_Jing_Nan avatar 500x345 1
जिओंग जिंग नान
चीन
चीन
ONE Fight Night 14: Stamp vs. Ham
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Lisa_Kyriacou avatar 500x345 1
लीसा किरियाकोउ
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया
ONE Friday Fights 26
जीत
सबमिशन SUB
राउंड 1 (1:22)
सबमिशन
राउंड 1 (1:22)
राउंड 1 (1:22) Zeba_Bano avatar 500x345 2
ज़ेबा बानो
भारत
भारत
ONE 157: PETCHMORAKOT VS VIENOT
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (3:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (3:00)
राउंड 3 (3:00) Jackie_Buntan avatar 500x345 1
जैकी बुंटान
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका
Fists of Fury
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 2 (1:06)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 2 (1:06)
राउंड 2 (1:06) KC_Carlos avatar 500x345 1
केसी कार्लोस
फिलीपींस
फिलीपींस
A New Breed

संबंधित आर्टिकल्स

Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 2 scaled
Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 26 scaled
Nat Jaroonsak Zeba Bano ONE157 1920X1280 22