Yohan_Mulia_Legowo hero 1200x1165 1 600x583

योहान “द आइस मैन” मूलिया लेगोवो

भार सीमा
154.98 LBS / 70.3 KG
हाइट
5'7" FT / 172 CM
आयु
44 Y
टीम
Han Fighting Academy / IndoGym

योहान मूलिया लेगोवो के बारे में

योहान मूलिया लेगोवो ने छोटी उम्र से ही सांडा, कुंग फू और बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी थी। मात्र सोलह साल की उम्र में उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। उनके आदर्श ब्रूस ली थे, इस वजह से योहान ने रेसलिंग, जूडो, ब्राजीलियन जिउ-जित्सु भी सीखना शुरु कर दिया, ताकि अपने आदर्श की तरह बन पाएं।

साल 2002 में उन्होंने इंडोनेशिया के एक लोकल प्रोमोशन के लिए प्रोफेशनल केज में डेब्यू किया। उन्होंने करियर की धमाकेदार शुरुआत करते हुए 7 में से 6 मुकाबले पहले राउंड में स्टोपेज की बदौलत जीते। इंडोनेशिया के सबसे अच्छे एथलीटों में से एक योहान ने उसके बाद साल 2014 में ONE Championship के साथ करार कर लिया।

केज के अलावा लेगोवो ने कई सारे ग्रैपलिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर जीत भी हासिल की, इस काम में उनकी मदद इंडोनेशिया के मशहूर ब्राजीलियन जिउ-जित्सु लैजेंड नीको हान ने की। उन्होंने थाईलैंड में मॉय थाई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया है।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Roel_Rosauro avatar 500x345 1
रोल रोसौरो
फिलीपींस
फिलीपींस
A New Tomorrow
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 1 (4:56)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 1 (4:56)
राउंड 1 (4:56) Phoe_Thaw avatar 500x3451
फो थव
म्यांमार
म्यांमार
Reign Of Valor
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 2 (0:57)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 2 (0:57)
राउंड 2 (0:57) Victorio_Senduk avatar1
विक्टोरिया सेंडुक
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया
Kings of Courage
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 2 (0:59)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 2 (0:59)
राउंड 2 (0:59) Ma_Jia_Wen avatar 500x345 1
मा जिया वेन
चीन
चीन
Warrior Kingdom