Yoshiki_Nakahara hero 1200x1165 1 600x583

योशिकी नाकाहारा

भार सीमा
154.98 LBS / 70.3 KG
हाइट
5'6" FT / 170 CM
देश
आयु
32 Y
टीम
Mach Dojo

योशिकी नाकाहारा के बारे में

Gladiator फेदरवेट चैंपियन योशिकी नाकाहारा ने हाई स्कूल में जूडो की ट्रेनिंग शुरू की थी, लेकिन जापानी लैजेंड शिन्या एओकी द्वारा लिखी गई एक किताब को पढ़ने के बाद उन्हें ब्राजीलियन जिउ-जित्सु और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से लगाव होने लगा था। वो अपने आदर्श के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रोफेशनल लेवल पर परफॉर्म करने की चाह में टोक्यो आकर Shooto लैजेंड हयातो “माक” सकुराई की निगरानी में ट्रेनिंग करने लगे।

नाकहारा ने साल 2012 में अपना केज डेब्यू किया और तभी से अपनी वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग की मदद से सफलता प्राप्त करते रहे हैं। जापानी प्रोमोशन Gladiator में फेदरवेट चैंपियन बनेने के बाद Pancrase के लिए परफॉर्म करने लगे, जहां उन्होंने पूर्व Shooto वर्ल्ड चैंपियन अकितोशी तमुरा जैसे टॉप लेवल के एथलीट्स को हराया और 7 मैचों तक अपराजित भी रहे।

उन्होंने इसी सफलता के बल पर ONE Championship में जगह बनाई। ग्लोबल स्टेज पर अपनी पहली ही बाउट में एमिलियो “द हनी बैजर” उरूतिया को शानदार अंदाज में नॉकआउट कर सुर्खियां बटोरी। अब उनका लक्ष्य है कि जितनी बार भी वो केज के अंदर कदम रखें तो पहले से भी बेहतर अंदाज में जीत प्राप्त कर बाहर आएं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
जीत
डिसक्वालीफिकेशन (DQ) DQ
राउंड 2
डिसक्वालीफिकेशन (DQ)
राउंड 2
राउंड 2 Shinechagtga_Zoltsetseg avatar 500x345 2
शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग
मंगोलिया
मंगोलिया
ONE on TNT II
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 1 (1:30)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 1 (1:30)
राउंड 1 (1:30) Ruslan_Emilbek_Uulu avatar 500x345 2
रुसलान एमिलबेक ऊलू
किर्गिस्तान
किर्गिस्तान
Fists of Fury II
हार
सबमिशन SUB
राउंड 1 (0:55)
सबमिशन
राउंड 1 (0:55)
राउंड 1 (0:55) Garry Tonon Avatar 500x345 1
गैरी टोनन
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका
Enter The Dragon
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 3 (2:50)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 3 (2:50)
राउंड 3 (2:50) Emilio_Urrutia avatar 500x345 1
एमिलियो उरूतिया
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका
Clash Of Legends

संबंधित आर्टिकल्स

Shuya Kamikubo Mitchell Chamale ONE On TNT II 1920X1280 1
Yoshiki Nakahara Ruslan Emilbek Uulu FISTS OF FURY II 1920X1280 16