Yushin Okami hero 1200x1165 1 600x583

युशिन “थंडर” ओकामी

भार सीमा
203.71 LBS / 92.4 KG
हाइट
6'2" FT / 188 CM
देश
आयु
43 Y
टीम
EX Fight

युशिन ओकामी के बारे में

जापानी लैजेंड युशिन ओकामी का पहला मार्शल आर्ट जूडो था। उन्होंने ओलंपिक्स में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का सपना देखा था। इस दौरान उन्होंने प्रो रेसलिंग करियर को चुना और अपनी स्किल्स को सुधारने के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की भी ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के दिनों में ही उन्होंने 19 साल की उम्र में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट में जीत हासिल की। इस शानदार अनुभव की वजह से युशिन ने अपने करियर के तौर पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को चुना।

ओकामी ने प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में 2002 में डेब्यू किया। अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर वो जापान के सबसे महान प्रतिद्वंदियों में शुमार हो गए। उन्होंने दुनिया की कई बड़ी प्रोमोशंस में हिस्सा लिया है और महान रिच “ऐस” फ्रैंकलिन का सामना भी किया है। अब वो अपने अनुभव को ONE चैंपियनशिप के ग्लोबल स्टेज पर लेकर आए हैं।

“थंडर” के नाम से मशहूर इस एथलीट की ग्रैप्लिंग स्किल्स कमाल की हैं। जूडो में ब्लैक बेल्ट होने के अलावा वो ब्राजीलियन जिउ-जित्सु के मंझे हुए एथलीट हैं। उन्होंने ओपन वेट क्लास में जापान ADCC क्वालीफायर भी जीता है। वो जल्द से जल्द ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए मुकाबला करना चाहते हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 1 (1:42)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 1 (1:42)
राउंड 1 (1:42) Aung_La_N_Sang avatar 500x345 2
आंग ला न संग
म्यांमार
म्यांमार
ONE 163: AKIMOTO VS. PETCHTANONG
जीत
विभाजित निर्णय SD
राउंड 3 (5:00)
विभाजित निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Agilan_Thaniavatar 500x345
अगिलान थानी
मलेशिया
मलेशिया
CENTURY PART I
हार
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) James_Nakashima avatar 500x345 2
जेम्स नाकाशीमा
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका
Dawn Of Heroes
हार
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
राउंड 2 (1:10)
तकनीकी नॉकआउट (TKO)
राउंड 2 (1:10)
राउंड 2 (1:10) Kiamrian_Abbasov avatar 500x345
कियामरियन अबासोव
किर्गिस्तान / रूस
किर्गिस्तान / रूस
For Honor

संबंधित आर्टिकल्स

Aung La N Sang Vitaly Bigdash FULL CIRCLE 1920X1280 61
Middleweight MMA contenders Yushin Okami and Aung Ła N Sang
Yushin Okami at ONE CENTURY DA 1278
Middleweight MMA contenders Yushin Okami and Aung Ła N Sang