Vijay Kumar
![India Deputy Editor Vijay Kumar](https://cdn.onefc.com/wp-content/uploads/sites/7/2019/12/Vijay-Sharma-Editor-448x600.jpg)
विजय कुमार ONE Championship इंडिया के डिप्टी एडिटर हैं। इससे पहले वो स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी में सीनियर कंटेंट डेवेलपर की पोस्ट पर काम कर चुके हैं। उन्होंने इंडिया न्यूज़ (टीवी चैनल) में भी काम किया है। विजय को मीडिया इंडस्ट्री में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। वो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के अलावा प्रो रेसलिंग, हेल्थ-फिटनेस, कॉम्बैट स्पोर्ट्स, क्रिकेट समेत पॉलिटिक्स की खबरें लिख और संपादित कर चुके हैं। खाली वक्त में विजय को टीवी शो के अलावा पुराने प्रो रेसलिंग मैच देखना पसंद है।