13 अगस्त को ONE: BATTLEGROUND II में भी बेहतरीन मार्शल आर्ट्स एक्शन जारी रहेगा।
मेन इवेंट में झांग लिपेंग, चीन के सबसे बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक, का सामना पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडुअर्ड फोलायंग से होगा। रीजनल प्रोमोशंस में लाजवाब प्रदर्शन करने के बाद झांग अब सीधे ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए बढ़ रहे हैं और उन्हें पूर्व चैंपियन को हराकर शानदार शुरुआत मिल सकती है। फिलीपीनो लैजेंड अपने पिछले खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए जीत की राह पर लौटने की तैयारी में होंगे।
वहीं, अगर मियाओ ली ताओ पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन और #5 रैंक के कंटेंडर एलेक्स सिल्वा को मात दे पाए तो ग्लोबल रैंकिंग्स में जगह बना सकते हैं। ब्राजीलियाई स्टार के लिए ये मुकाबला बहुत ही खास होगा क्योंकि मियाओ Evolve टीम में उनके दो ट्रेनिंग पार्टनर्स को हरा चुके हैं, जिसमें पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डेडामरोंग के खिलाफ आई जीत भी शामिल है। ऐसे में सिल्वा अपने साथियों की हार का बदला लेने का प्रयास करेंगे।
हेवीवेट सनसनी एलन गलानी भी एक्शन में नजर आने वाले हैं। तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।