ONE Championship अपनी वीकली इवेंट सीरीज ONE Friday Fights के 100वें एपिसोड के लिए कमर कस चुका है और इस इवेंट में एक से बढ़कर एक मैचों को जगह दी गई है।
14 मार्च को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 100 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें शामिल 24 मार्शल आर्ट्स स्टार्स अपनी ताकत दिखाने के लिए उतरेंगे। इनमें से कई सारे एथलीट्स संगठन के साथ छह अंकों की राशि वाला मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में मुआंगथाई पीके साइन्चाई का सामना इब्राहिम अब्दुलमेदझिदोव से 137-पाउंड मॉय थाई मैच में होगा। दोनों ही स्टार्स शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
इसके अतिरिक्त इवेंट में ONE Championship के कई सारे बड़े सुपरस्टार्स शिरकत करते हुए नजर आएंगे। दो बार के ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सिंसामट क्लिनमी का सामना रीमैच में नीकी होल्ज़कन से होगा और इस बार दोनों की टक्कर किकबॉक्सिंग फाइट में होगी।
ONE विमेंस स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जिओंग जिंग नान एक भार वर्ग नीचे जाकर अपने देश चीन की फाइटर और #4 रैंक की एटमवेट MMA कंटेंडर मेंग बो से भिड़ेंगी। वहीं शो में पानपयाक जित्मुआंगनोन, डेनिच पुरिच, स्टीफन इरविन और शैडो सिंघा माविन जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
भारत में ONE Friday Fights 100 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।