दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी हो रही है, जहां धमाकेदार इवेंट में ढेर सारे इंटरनेशनल स्टार्स अपनी छाप छोड़ने के लिए उतरेंगे।
एशिया प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 18 अप्रैल को लाइव प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 105 में 11 शानदार मॉय थाई, MMA, किकबॉक्सिंग और सबमिशन ग्रैपलिंग मुकाबले देखने को मिलेंगे। इनमें शामिल अधिकतर स्टार्स ONE Championship के मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के लिए छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में होने वाली 137-पाउंड मॉय थाई फाइट में कोंगसुक फेयरटेक्स का सामना लमनामूनलैक टीडेड99 से होगा। इन दोनों के बीच फरवरी में टक्कर देखने को मिली थी, जिसमें कोंगसुक विजयी साबित हुए थे।
इसके अतिरिक्त इवेंट में लिउ मेंगयैंग और मोहम्मद सियासरानी के बीच एक जोरदार फेदरवेट किकबॉक्सिंग फाइट होगी। वहीं शो की शुरुआत ब्राजील के रोड्रीगो मैरेलो और संयुक्त राज्य अमेरिका के डैनी सिस्टी के सबमिशन ग्रैपलिंग मैच से होगी।
भारत में ONE Friday Fights 105 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।