ONE Championship मई महीने के डबलहेडर की शुरुआत शुक्रवार, 2 मई को करने जा रहा है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 106 में मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA के 12 धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे।
मेन इवेंट में प्रतिभाशाली थाई स्ट्राइकर्स पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी और सुकसावत पीके साइन्चाई की टक्कर 140-पाउंड मॉय थाई मैच में होगी। पैनरिट ने ONE Friday Fights में पांच जीत से अपनी छाप छोड़ी है तो वहीं सुकसावत अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने का प्रयास करेंगे।
इसके अलावा इवेंट में युवा सनसनी एल्फी पोंटिंग और रुस्तम यूनुसोव की जोरदार भिड़ंत, Road to ONE Thailand टूर्नामेंट के विजेता पयाकरुट सुआजनटोकमॉयथाई और अन्य स्टार्स दिखेंगे।
भारत में ONE Friday Fights 106 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।