थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से चर्चित वीकली इवेंट सीरीज की वापसी हो रही है, जिसमें मॉय थाई, MMA, किकबॉक्सिंग और सबमिशन ग्रैपलिंग के जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
22 नवंबर को ONE Friday Fights 88 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शामिल 22 मार्शल आर्टिस्ट्स 1 लाख यूएस डॉलर्स का मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा देंगे।
मेन इवेंट में होने वाली 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में थाई स्ट्राइकर पोमपेट पीके साइन्चाई का सामना उज्बेकिस्तान के असलमजोन ओर्तिकोव से होगा। पोमपेट अपने करियर की 107वीं जीत की तलाश में होंगे। लेकिन ये उतना आसान नहीं होगा क्योंकि ओर्तिकोव अपने करियर में 19 मैचों से अपराजित हैं।
इसके अलावा इवेंट में Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन योडक्रिटसदा सोर सोमाई, रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट इब्राहिम अब्दुलमेदझिदोव और ब्रिटिश ग्रैपलिंग स्टार क्रेग हचिंसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।