नवंबर महीने के आखिरी ONE Friday Fights इवेंट के लिए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी होने जा रही है।
एशिया प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले इवेंट में 22 स्टार्स MMA, किकबॉक्सिंग और मॉय थाई मैचों में मुकाबला कर 1 लाख यूएस डॉलर्स का ONE Championship कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट के बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले में दो उभरते हुए फाइटर्स आमने-सामने होंगे, जहां थाईलैंड के अनुभवी योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री की टक्कर खतरनाक रूसी स्ट्राइकर किरिल खोमुतोव से होगी।
योड-आईक्यू का लक्ष्य अपने करियर की 122वीं जीत पर होगा तो वहीं खोमुतोव चाहेंगे कि वो संगठन में अपनी चौथी जीत दर्ज करें। वहीं शो की फीचर फाइट में खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप का सामना मोहम्मद सियासरानी से होगा।
भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।