6 दिसंबर को ONE Championship साल 2024 के आखिरी डबलहेडर की शुरुआत एशिया प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 90 के साथ करने जा रहा है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वीकली इवेंट सीरीज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शामिल स्टार्स ONE के ग्लोबल रोस्टर के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में थाई सनसनी कोंगक्लाई सोर सोमाई का सामना बेलारूसी स्ट्राइकर अंतर कासेम से कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में होगा, जिसमें धमाकेदार एक्शन होना तय है।
वहीं एक अन्य अहम मैच में Road to ONE: Thailand टूर्नामेंट के विजेता डेडुआंगलैक वानखोंगोम एमबीके की टक्कर अपराजित रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट असादुलाह इमानगज़ालिएव से फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में होगी।
भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।