दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन साल 2024 के बेहतरीन समापन के लिए पूरी तरह से तैयार है और एक बहुत ही धमाकेदार इवेंट का आयोजन एशिया प्राइमटाइम पर किया जाएगा।
20 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 92 का लाइव प्रसारण होगा, जिसमें 12 लाजवाब मॉय थाई और किकबॉक्सिंग मैच होंगे। इन मैचों में शामिल कुछ स्टार्स के पास पहले से ही ग्लोबल रोस्टर का कॉन्ट्रैक्ट है तो वहीं कुछ 1 लाख यूएस डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करना चाहेंगे।
मेन इवेंट में महान थाई स्ट्राइकर सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग का सामना उभरते हुए स्टार शैडो सिंघा माविन से फेदरवेट मॉय थाई फाइट में होगा। सिटीचाई अपनी #3 रैंक को और पुख्ता करना चाहेंगे, लेकिन उनके हमवतन फाइटर शैडो का लक्ष्य सिटीचाई को पटखनी देकर कॉन्ट्रैक्ट जीतते हुए रैंकिंग्स में जगह बनाने पर होगा।
इसके अलावा फैंस को जापानी किकबॉक्सर काना मोरिमोटो का बहुप्रतीक्षित डेब्यू देखने को मिलेगा और उनकी टक्कर दो बार की पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अनीसा मेक्सेन से एटमवेट किकबॉक्सिंग मैच में होगी।
वहीं किकबॉक्सिंग दिग्गज मरात ग्रिगोरियन, थाई सुपरस्टार पानपयाक जित्मुआंगनोन और जापानी सुपरस्टार मासाकी नोइरी अपने-अपने अहम मुकाबलों के लिए वापसी करते दिखेंगे।
भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।