थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में पिछले हफ्ते लाजवाब एक्शन पेश करने के बाद दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी होने जा रही है।
ONE Friday Fights 95 में इस बार मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग के 11 शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिसमें शामिल अधिकतर स्टार्स एक लाख यूएस डॉलर का मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।
मेन इवेंट मैच में दो थाई फाइटर्स योडलैकपेट ओर अटचारिया और जाओसुयाई मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में आमने-सामने होंगे।
अपने करियर में 90 मुकाबलों को जीत चुके योडलैकपेट तीन अंकों के जादुई नंबर तक पहुंचने के लिए जाओसुयाई को हराना चाहेंगे, लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा क्योंकि जाओसुयाई अभी तक शानदार लय में दिखे हैं।
इसके अतिरिक्त #4 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर कियामरन नबाती का सामना थाईलैंड के उभरते हुए स्टार फरारी फेयरटेक्स से होगा।
भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।