ONE Championship अपने 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ONE X को होस्ट करने वाला है, जिसमें कई बड़े स्टार्स से सुसज्जित मुकाबले शामिल हैं।
पे-पर-व्यू ग्रैंड फिनाले में 6 ऐसे मुकाबले होंगे, जो मेन इवेंट के लायक हैं। एंजेला ली को पूर्व 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन और ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ अपने ONE एटमवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा। महान मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट डिमिट्रियस जॉनसन की भिड़ंत स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन से होगी। वहीं एड्रियानो मोरेस का ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल जापानी नॉकआउट आर्टिस्ट युया वाकामत्सु के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा।
इसके अलावा जापानी MMA लैजेंड्स की भिड़ंत में शिन्या एओकी और योशिहीरो अकियामा आमने-सामने होंगे। एडुअर्ड फोलायंग और जॉन वेन पार के वुशु और मॉय थाई गेम की टक्कर होगी और सुपरबोन सिंघा माविन को #1 रैंक के कंटेंडर मरात ग्रिगोरियन के खिलाफ ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा।
ग्रैंड फिनाले से पहले इवेंट के पार्ट I और पार्ट II में भी धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे, जिनका प्रसारण हमारे रेगुलर प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा और उनमें 3 टाइटल्स दांव पर लगे होंगे।
नोंग-ओ गैयानघादाओ को ब्राजीलियाई सनसनी फिलिपे लोबो के खिलाफ अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा। वहीं ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन कैपिटन पेटयिंडी की भिड़ंत #2 रैंक के कंटेंडर हिरोकी अकिमोटो से होगी। इस बीच चिंगिज़ अलाज़ोव और सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग के बीच ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल भी होगा।
इवेंट में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और इस दौरान BJJ लैजेंड आंद्रे गल्वाओ का सामना सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर से होगा। इसलिए लाइव एक्शन को देखने के लिए watch.onefc.com पर जाएं और ONE Super App को अभी डाउनलोड कीजिए!