28 जनवरी को ONE Championship की जापान की राजधानी में वापसी हो रही है, जहां दुनिया के सबसे बेहतरीन कॉम्बैट स्पोर्ट्स एथलीट्स टोक्यो के एरियाके एरीना में होने वाले ONE 165: Superlek vs. Takeru का हिस्सा बनेंगे।
मेन इवेंट में दो महान पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स एक यादगार वर्ल्ड टाइटल फाइट में एक दूसरे का आमना-सामना करेंगे।
मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 पिछले कुछ सालों से अजेय नजर आएं हैं। उन्होंने अपनी काबिलियत, स्पीड और जबरदस्त नॉकआउट ताकत से विरोधियों को ढेर किया है, जिसमें मेगास्टार रोडटंग जित्मुआंगनोन का नाम भी शामिल है।
अब सुपरलैक अपने खिताब को तीन-डिविजन K-1 वर्ल्ड चैंपियन टकेरु सेगावा के खिलाफ दांव पर लगाएंगे, जिन्होंने अपने रास्ते में आए लगभग हर प्रतिद्वंदी को धूल चटाई है।
इसके अतिरिक्त ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो अपनी बेल्ट को यूरोपियन प्रतिद्वंदी टॉमी लेंगाकर के खिलाफ जून 2023 के रीमैच में डिफेंड करेंगे। वहीं जापानी लैजेंड और पूर्व ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन शिन्या एओकी का सामना अमेरिकी सनसनी सेज नॉर्थकट से होने जा रहा है।
भारत में रविवार, 28 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से शुरुआती 4 बाउट्स को Watch.ONEFC.com, ONE Championship के YouTube चैनल और ONE Championship के Facebook पेज पर लाइव देखा जा सकता है।
ग्लोबल पे-पर-व्यू कार्ड रविवार, 28 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे से Watch.ONEFC.com पर देखा जा सकेगा।