दुनिया के सबसे बेहतरीन दर्जनों मार्शल आर्ट्स स्टार साइटामा सुपर एरीना में एक साथ दिखेंगे, जब रविवार, 23 मार्च को ONE Championship की ONE 172: Takeru vs. Rodtang के साथ जापान में वापसी होगी।
इवेंट में इस पीढ़ी के दो सबसे लाजवाब स्ट्राइकर्स शो को हेडलाइन करते हुए नजर आएंगे।
पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और तीन डिविजन के K-1 चैंपियन टकेरु सेगावा लंबे समय से एक दूसरे पर जुबानी वार-पलटवार कर रहे थे और अब दोनों एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। ये पांच राउंड की एक फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग सुपर-फाइट होगी।
इसके अलावा रीमैच में वेकेंट ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए पूर्व चैंपियन और #1 रैंक के कंटेंडर एड्रियानो मोरेस का सामना जापानी स्टार युया वाकामत्सु से होगा। इसके अतिरिक्त चार अन्य वर्ल्ड टाइटल मुकाबले शो में चार चांद लगाएंगे।
वहीं मरात ग्रिगोरियन, शिन्या एओकी और जॉन लिनेकर जैसे मार्शल आर्ट्स दिग्गज शो में दिखेंगे।
भारत में रविवार, 23 मार्च को दोपहर 12:30 बजे से पे-पर-व्यू के माध्यम से ONE 172: Takeru vs. Rodtang को लाइव देखा जा सकता है। आप watch.onefc.com पर जाकर पे-पर-व्यू खरीद सकते हैं।