11 महीने के धमाकेदार एक्शन के बाद ONE Championship इस साल के आखिरी यूएस प्राइमटाइम इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है।
7 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Fight Night 26 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें दो धमाकेदार वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले देखने को मिलेंगे।
मेन इवेंट में सिंगापुर-अमेरिकी सुपरस्टार क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली की दो साल बाद वापसी होगी। दो डिविजन के चैंपियन अपने ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करते हुए डिविजन के सबसे प्रभावशाली चैंपियन के रूप में अपनी विरासत को और मजबूत करना चाहेंगे।
लेकिन उनके सामने चुनौती बनकर खड़े होंगे अपराजित टर्किश फाइटर अलीबेग रसुलोव, जो कि प्रतिभा के मामले में ली को कड़ी टक्कर देने का दम रखते हैं।
इसके अलावा कार्ड में मायसा बास्तोस और डेनियल केली के बीच ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप रीमैच होगा। वहीं पेटटानोंग पेटफर्ग, नबील अनाने, शिन्या एओकी, डेनिच पुरिच आदि बड़े स्टार्स की वापसी होगी।
भारत में इस इवेंट को शनिवार, 7 दिसंबर की सुबह 6:30 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।