ONE: Winter Warriors के साथ साल 2021 के शानदार समापन की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। मेन इवेंट में ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल रूसी सनसनी इस्लाम मुर्ताज़ेव के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। दोनों ही फाइटर्स को उनके जबरदस्त मूव्स और बेहतरीन नॉकआउट्स के लिए जाना जाता है, ऐसे में इस फाइट को कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा।
वहीं विमेंस MMA इतिहास के सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी इवेंट में होगा और जीतने वाली सुपरस्टार को एंजेला ली के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल होगा। ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय रेसलिंग सुपरस्टार ऋतु फोगाट विजयी होंगी या फिर थाई स्ट्राइकिंग सुपरस्टार स्टैम्प फेयरटेक्स जीत का पंच लगाएंगी?
इनके अलावा भी कार्ड में दमदार मैच शामिल हैं, जैसे चीनी सुपरस्टार चिउ जियानलियांग का ONE डेब्यू, दो तगड़े लाइटवेट कंटेंडर्स सायिद हुसैन अर्सलानअलीएव और टिमोफी नास्तुकिन की भिड़ंत और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु लैजेंड बुशेशा का ताकतवर हेवीवेट कांग जी वॉन के साथ मुकाबला होगा।
तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।