ONE Championship में सबसे शानदार हेयरस्टाइल वाले 10 स्टार्स
ONE Championship के कई एथलीट्स के पास शानदार और स्टाइलिश हेयरस्टाइल्स हैं।
मुलेट, क्रू कट्स, मोहॉक्स और काफी सारे अन्य हेयरस्टाइल्स के साथ ही एथलीट्स सर्कल में अलग तरह के हेयर कट लेकर आते हैं।
हम The Home Of Martial Arts के 10 सबसे अच्छे हेयरकट वाले पुरुष एथलीट्स के बारे में बात करने वाले हैं।
#1 पेचडम पेटयिंडी एकेडमी
“बेबी शार्क” पेचडम पेटयिंडी एकेडमी के पास दर्शकों का मनोरंजन करने का शानदार तरीका है और वो मार्शल आर्ट्स के सबसे कलरफुल स्टार्स में से एक हैं।
पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन के मूव्स की तरह ही उनका हेयरस्टाइल भी एक रहस्य की तरह है।
शिकागो बुल्स के डेनिस रोडमैन के द्वारा प्रसिद्ध किए गए कलरफुल हेयरकट को “द बेबी शार्क” ने अपनाया है और उनके बालों का रंग ऑरेंज-रेड से एक्वामरीन ब्लू कलर तक रहा है।
शानदार डांस मूव्स और जबरदस्त कॉस्प्ले के साथ पेचडम का हेयरकट प्रशंसकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है।
#2 ली काई वेन
“द अंडरडॉग” ली काई वेन को टैटूओं के लिए जाना जाता है लेकिन उनका हेयरकट भी बेहतरीन है।
इस एथलीट की घातक स्ट्राइक्स हमेशा ही अपने प्रतिद्वंदी का दिल दहला देती हैं।
ली ने सिर्फ 141 सेकंड में 5 बार के इंडोनेशियाई फेदरवेट चैंपियन पॉल लुमिहि को धराशाई करके साबित कर दिया था कि चीन के इस वॉरियर को रोकना मुश्किल है।
#3 जोशुआ पैचीओ
कम ही एथलीट्स में फैशन को लेकर जोशुआ पैचीओ की तरह “द पैशन” है।
ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन इस समय The Home Of Martial Arts के सबसे शानदार और बढ़िया एथलीट्स में से एक हैं।
मिलेनियल इगोरोट स्टाइल से लेकर सुपर सैयान तक इस फिलीपिनो एथलीट ने हर मौके के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल बनाने का तरीका बताया है।
#4 इलायस महमूदी
इलायस “द स्नाइपर” महमूदी हमेशा अपने हेयरस्टाइल का पूरा ध्यान रखते हैं।
सर्कल में ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद भी उनके बालों में कोई बदलाव नहीं आता।
पूर्व मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अपने साइड के बालों को छोटा रखते हैं जिससे ऊपर के बालों को अच्छा वॉल्यूम मिलता है।
- Woman Crush Wednesday: विक्टोरिया लिपियांस्का
- 5 तरीके जिनसे नींद आपके मार्शल आर्ट्स गेम को अच्छा बनाती है
- मेई यामागुची ने बताई 4 एक्सरसाइज़ जिन्हें आप घर पर कर अच्छा फील कर सकते हैं
#5 मोहम्मद बिन महमूद
अपनी शानदार पोशाकों और जबरदस्त बालों के साथ मोहम्मद “जॉर्डन बॉय” बिन महमूद को सबसे बढ़िया उभरता हुआ फैशन स्टार कहा जा सकता है।
ये 24 वर्षीय स्टार हमेशा अच्छा दिखना चाहता है और इस वजह से से वो अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं।
पिछले साल जुलाई में आयोजित हुए ONE: MASTERS OF DESTINY में महमूद ने साइफुल “द वैम्पायर” मेरिकन पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की थी।
#6 वांग जनगुआंग
लो शेव मोहॉक की वजह से “गोल्डन बॉय” वांग जनगुआंग बड़ी आसानी से बतौर चीनी एथलीट पहचाने जा सकते हैं।
वांग को मार्शल आर्ट्स का इतना शौक था कि वो एक छोटे गाँव में चले गए जिससे वो बिना किसी परेशानी के ट्रेनिंग कर पाए।
अपने अनोखे और प्रशंसकों के बीच प्रसिद्ध हेयरस्टाइल की तरह ही Enfusion किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन उम्मीद करेंगे कि वो ONE वर्ल्ड टाइटल जीतकर अपना नाम बनाएं।
#7 केविन बेलिंगोन
केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन अपने हाई-फेड मोहॉक और मुलेट से इगोरोट ब्रेथरेन को श्रदांजलि देते हैं।
जवानी में ब्रूस ली से प्रेरणा लेकर मार्शल आर्ट्स सीखने वाले “द सायलेन्सर” ग्लोबल स्टेज पर सबसे प्रसिद्ध बेंटमवेट स्टार्स में से एक हैं।
आप बेलिंगोन का होम वर्कआउट वीडियो यहां देख सकते हैं।
#8 जेम्स नाकाशीमा
NJCAA नेशनल रेसलिंग चैंपियन जेम्स नाकाशीमा के पास शानदार हेयरकट है।
इस अपराजित वेल्टरवेट के पास शानदार हेयरस्टाइल के साथ बढ़िया दाढ़ी भी है। उनके बालों की लंबाई कंधों तक है।
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन बरोज के शागिर्द नाकाशीमा ने 2018 में LFA वेल्टरवेट टाइटल पर कब्जा किया था और अब उनकी निगाहें ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल पर टिकी हुई हैं।
#9 मुहम्मद आइमान
मलेशिया का टॉप मार्शल आर्टिस्ट होने की वजह से “जंगल कैट” मुहम्मद आइमान फेदरवेट डिविजन के नए स्टार बनना चाहते हैं।
इस एथलीट ने 1987 फिल्म से प्रसिद्ध हुए हेयरस्टाइल ड्रेडलॉक्स को अपनाया।
बाहर से खतरनाक नजर आने वाले आइमान दिल के काफी अच्छे हैं और शांत रहना पसंद करते हैं।
#10 सेज नॉर्थकट
“सुपर” सेज नॉर्थकट को दुनिया के सबसे खतरनाक और जबरदस्त मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक माना जाता है।
कई बार के पूर्व कराटे वर्ल्ड चैंपियन के मेसी स्पाइक हेयर, चिसेल्ड फ्रेम और उनकी शानदार स्माइल की तुलना कैप्टन अमेरिका से की जाती है।
लोगों की रखवाली करने वाले की तरह ही नॉर्थकट मार्शल आर्ट्स को नई पीढ़ी में सकारात्मकता का प्रकाश फैलाने का प्रयास करते हैं।
ये भी पढ़ें: Throwback Thursday: रयोगो टाकाहाशी का था कॉमेडियन बनने का सपना