ONE 160: Ok Vs. Lee II से पूर्व 3 बड़े सवाल जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है
ONE 160: Ok vs. Lee II के कार्ड में शामिल एथलीट्स कई मौकों पर अपनी स्किल्स, खतरनाक नॉकआउट पावर, जबरदस्त ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक और अनोखे सबमिशंस से सबको प्रभावित कर चुके हैं।
अब शुक्रवार, 26 अगस्त को भी सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में फैंस को कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद रखनी चाहिए और इस इवेंट को ओक रे यूं और क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली का ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करने वाला है।
“द लॉयन सिटी” में लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले ऐसे कई सारे सवाल हैं, जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है।
क्या क्रिश्चियन ली खुद को असली लाइटवेट किंग साबित कर पाएंगे?
ली किसी कारण से ही लाइटवेट डिविजन के टॉप पर बने रहे हैं।
सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट के नाम सबसे ज्यादा जीत, सबसे ज्यादा फिनिश हैं और मई 2019 में शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी को नॉकआउट कर MMA इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने थे।
मगर 2 बार अपने टाइटल को डिफेंड करने के बाद उन्हें ओक के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, लेकिन वो उस फाइट के परिणाम से खुश नहीं थे।
अब ली के पास बदला पूरा करने का मौका है और उनकी वर्ल्ड-क्लास स्किल्स उन्हें दक्षिण कोरियाई एथलीट से हार का हिसाब बराबर करने में मदद कर सकती हैं।
अगर वो अपने गेम प्लान पर सही तरीके से अमल कर पाए तो “द वॉरियर” दोबारा ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बनकर साबित करेंगे कि वो ही असली लाइटवेट किंग हैं।
किस नॉकआउट आर्टिस्ट की स्ट्राइक्स पहले लैंड होगी?
ONE 160 के को-मेन इवेंट में ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ली और टॉप रैंक के कंटेंडर टांग काई के मैच में क्षण भर के लिए पलक झपकने से फैंस किसी जबरदस्त लम्हे को मिस कर सकते हैं।
ली की 13 में से 12 जीत नॉकआउट या तकनीकी नॉकआउट से आई हैं। वहीं ONE में उन्होंने अभी तक अपने सभी 5 विरोधियों को फिनिश किया है और टांग को अपना छठा शिकार बनाना चाहते हैं।
टांग के नाम भी 12 नॉकआउट फिनिश दर्ज हैं और ONE में अभी तक अपने 6 में से 4 विरोधियों को फिनिश कर चुके हैं।
दोनों फाइटर्स के पास ताकत की कोई कमी नहीं है और उनकी स्ट्राइक्स क्षण भर में फाइट को समाप्त कर सकती हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि किसकी दमदार स्ट्राइक्स पहले लैंड होती हैं।
क्या सैमापेच के खिलाफ रिट्टेवाडा की किस्मत अच्छी रही थी?
पिछले साल अपने ONE डेब्यू में रिट्टेवाडा पेटयिंडी के एल्बो अटैक ने उन्हें टॉप रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स के खिलाफ यादगार जीत दिलाई थी, लेकिन काफी फैंस का ये भी कहना था कि वो जीत रिट्टेवाडा को केवल अच्छी किस्मत की वजह से मिली।
पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सैमापेच स्पष्ट तौर पर स्ट्राइकिंग में अपने विरोधी से बेहतर साबित हो रहे थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि रिट्टेवाडा की सिग्नेचर एल्बोज़ फाइट को फिनिश करने वाली हैं।
उनकी एल्बोज़ ने सैमापेच को काफी क्षति पहुंचाई, जिससे रेफरी को मैच रोकना पड़ा और फाइट का अनोखा अंत फैंस के अंदर रीमैच देखने की भूख पैदा कर चला था।
अब #2 रैंक के कंटेंडर सैमापेच ONE 160 में जीत की लय वापस पाना चाहेंगे। इस मैच के विजेता को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता है। वो नया चैलेंजर किसे चुनौती देगा, ये ONE 160 से अगले दिन ONE Fight Night 1 में पता चल पाएगा क्योंकि उस इवेंट में नोग-ओ गैयानघादाओ को लियाम “हिटमैन” हैरिसन के खिलाफ अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना है।