3 मुकाबले जो ONE Friday Fights 92: Sitthichai Vs. Shadow को यादगार बना सकते हैं
इस शुक्रवार, 20 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में प्रतिभाशाली फाइटर्स से भरे फाइट कार्ड का आयोजन किया जाएगा।
ONE Friday Fights 92 के मेन इवेंट में सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग और शैडो सिंघा माविन की टक्कर होगी और इसके अलावा 11 किकबॉक्सिंग और मॉय थाई बाउट्स इवेंट को खास बनाएंगी।
आइए उन मैचों के बारे में चर्चा करते हैं जो कि साल के आखिरी इवेंट में चार चांद लगा सकते हैं।
#1 योडनमचाई Vs. सोंगचाइनोई
एटमवेट मॉय थाई मैच में युवा थाई स्टार्स योडनमचाई फेयरटेक्स और सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट आमने-सामने होंगे और दोनों एक दूसरे को ONE में पहली बार हराना चाहेंगे।
20 वर्षीय योडनमचाई को 80 से ज्यादा प्रोफेशनल बाउट्स का अनुभव है और उनका ONE Friday Fights रिकॉर्ड 6-0 है। उन्होंने अपने घातक बॉक्सिंग स्टाइल, मजबूत ठोड़ी और लगातार दबाव बनाने की वजह से लाखों फैंस बनाए हैं।
सोंगचाइनोई की बात करें तो वो ONE में आने के बाद से लाजवाब रहे हैं। 24 वर्षीय स्ट्राइकर ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 7-0 का रिकॉर्ड कायम किया है। ऐसे में ये एक बहुत ही दमदार फाइट होने वाली है।
#2 पानपयाक Vs. इगोर बिक्रेव
मशहूर थाई सुपरस्टार “द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल की ओर अपनी चढ़ाई जारी रखेंगे, जब उनका सामना अपराजित रूसी सनसनी इगोर बिक्रेव से होगा।
सात बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को अपनी धारदार तकनीक के लिए जाना जाता है। उन्होंने दो सालों के अंतराल के बाद वापसी करते हुए सिल्वियू वितेज़ को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी।
हालांकि, अब 28 वर्षीय स्टार के सामने बहुत बड़ी चुनौती है।
बिक्रेव ONE में अपराजित रिकॉर्ड के साथ उतरे और ONE Friday Fights 86 में डेब्यू करते हुए गिंगसंगलैक वोर कुमचमनर्न को पहले राउंड में नॉकआउट किया। अब 22 वर्षीय स्टार के पास अपने करियर के सबसे बड़े मैच में फाइट करने का मौका है।
#3 अनीसा मेक्सेन Vs. काना
महानतम किकबॉक्सर अनीसा “C18” मेक्सेन का सामना प्रमोशन में डेब्यू कर रही काना “क्रशर क्वीन” मोरिमोटो से एटमवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में होगा।
दो वर्ल्ड टाइटल मैचों में करीबी हार झेलने के बाद 36 वर्षीय मेक्सेन खुद को साबित करने के लिए बेताब होंगी कि उनमें अब भी वही जज्बा और जुनून बाकी है।
काना की बात करें तो वो एक खतरनाक नॉकआउट पावर वाली जापानी फाइटर हैं। पूर्व K-1 चैंपियन 32 वर्ष की आयु में एक दिग्गज के खिलाफ डेब्यू कर रही हैं तो ये एक धमाकेदार मैच साबित होगा।